गैंग रेप के बाद की थी महिला की हत्या पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
रतलाम। 12 जून को माही नदी पुलिया के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महिला की गैंगरेप करने के बाद हत्या की गई। मामला रावटी थाना क्षेत्र का हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी राहुल लोढा ने पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 12 जून को ग्राम बोरपाडा निवासी मुकेश डामोर ने पुलिस की सूचना दी कि माही नदी पुलिया के नीचे अज्ञात महिला की निर्वस्त्र लाश दिख रही है। महिला के दोनों हाथ गमछे से बंधे हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
गैंगरेप और मारपीट में हत्या का खुलासा
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त वालारुंडी थाना शिवगढ़ निवासी 35 वर्षीय महिला के रूप में हुई। पुलिस जांच में मृतिका के परिजनों ने बताया कि 11 जून की रात में महिला किसी व्यक्ति के साथ गई थी और अपना मोबाइल भी साथ ले गई थी।उसके बाद घर नहीं लौटी। शव के पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म एवं मारपीट में हत्या का खुलासा हुआ।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल लोढा ने अधिनस्थ अधिकारियों को खुलासे के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। प्रकरण की विवेचना में संदिग्ध के रूप में सुरेश पिता बारजी देवदा 22 साल निवासी गुन्दीनाका थाना बाजना और विदेश पिता मंगू 20 साल निवासी गुन्दीनाका थाना बाजना का नाम सामने आया। पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूल किया।
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मृतिका से इनकी पहचान डेढ़- 2 महीना पहले मजदूरी के दौरान हुई थी। मृतिका के पति की पूर्व में मौत हो चुकी है और उसके पांच बच्चे हैं। घटना वाले दिन आरोपियों ने मृतिका को फोन कर बुलाया था और उसके दूसरे विवाह के लिए एक युवक के परिजनों के पास ले गए थे। युवक की उम्र मृतिका से काफी कम होने के कारण परिवार वालों ने विवाह के लिए मना कर दिया था। इसके बाद आरोपी और मृतिका वापस लौटते समय रास्ते में रुके और बैठकर शराब पी। इस दौरान आरोपियों ने मृतिका के विरोध के बावजूद उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट की। मारपीट के दौरान मृतिका की मौत हो गई। बाद में आरोपियों ने मृतिका के हाथ बांधकर शव को माही नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतिका के मोबाइल, कपड़े जब्त किए हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
मामले के खुलासे में रावटी थाना प्रभारी जयप्रकाश चौहान, एसआई राम सिंह खपेड,निशा चौबे, प्रधान आरक्षक आतिश धानक, जगदीश डाबे, बद्रीलाल चौधरी, महेश मईड़ा, राहुल मेड़ा, निलेश कटारा, राहुल चौहान, श्रवण कुमार मईडा, अनिल अमलियार, राजेश बक्षी, बहादुर डांगी साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।