भाई का अपहरण करने का बदला लेने के लिए चाकूओं से गोदकर मार डाला

भाई का अपहरण करने का बदला लेने के लिए चाकूओं से गोदकर मार डाला

-रात में पंचेड में हुई हत्या के मामले में तीन आरोपियों पर नामजद केस, तनाव से निपटने गांव में भारी पुलिसबल की तैनाती
रतलाम/नामली। बीति रात नामली में हुई युवक की नृशंस हत्या के मामले में परदा उठ गया है और यह स्पष्ट हो गया है कि हत्या किसने की और किस वजह से की। हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया तो वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए।


जिले के नामली थाना क्षेत्र के गांव पंचेड में बीति रात गांव के ही आबिद हुसैन पिता सुल्तान हुसैन मंसूरी उम्र करीब २१ वर्ष की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। गांव में ही यह हत्या उस समय हुई जब आबिद हुसैन एमपी ऑनलाईन की दुकान पर पत्नी के लिए लाडली लक्ष्मी योजना का फार्म भरने जा रहा था। दुकान से कुछ दूर पहले ही तीन हमलावरों ने उसे रोका और फिर ताबड़तोड़ चाकुओ से हमला कर दिया। इस हमले से आबिद के गले, पीठ और सिर पर गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही नामली पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके की और रवाना हुए। खुद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाते हुए हत्या की वजह और हत्यारों के बारे में तुरंत पता लगाने के निर्देश दिए। इस बीच गांव में तनाव की स्थिति से निपटने के लिए करीब पांच थानों का पुलिस बल तैनात किया गया वहीं प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। पुलिस सूत्रो के मुताबिक देर रात तक यह स्पष्ट हो गया कि हत्या की वजह क्या थी और हत्या करने वाले आरोपी कौन है।

बॉक्स
-भाई का अपहरण भुला नही पाया बडा भाई, दोस्तो के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा
पंचेड में हुई हत्या को लेकर अग्निबाण ने जब एसपी राहुल कुमार लोढा से पूछा तो उन्होने बताया कि पंचेड में हुई नृशंस हत्या के मामले में हत्या की वजह और आरोपियों के नाम सामने आ गए है। एसपी के मुताबिक २०२० में मृतक आबिद हुसैन ने नाबालिग उम्र के दौरान गांव के एक आठ साल के बच्चे का अपहरण कर उसके साथ गलत हरकत की थी जिसको लेकर उस समय आबिद हुसैन को गिरफ्तार कर किशोर सुधार गृह भेजा गया था बाद में उसकी जमानत हो गई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी पीयूष राजपूत उसके साथी आशुतोष व एक अन्य ने मिलकर बीति रात इस हत्या को अंजाम दिया। हत्या के मामले में तीनो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।



बॉक्स
-गांव में आज सुबह भी रहा सन्नाटा
इस हत्याकांड के बाद एक तरफ जहा गांव में पुलिस बल तैनात है वहीं दूसरी तरफ किसी तनाव की आशंका के चलते गांव में सन्नाटा भी व्याप्त है। रात में हुई इस हत्या को लेकर मुस्लिम समाज ने आरोपियों को जल्द गिफ्तार करने की मांग की है। वहीं गांव में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की गई है।