बेखौफ बदमाश:पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर खुलेआम चाकूबाजी, दो घायल -रतलाम के युवको ने बाजना में पंप कर्मचारियों से की मारपीट

बेखौफ बदमाश:पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर खुलेआम चाकूबाजी, दो घायल -रतलाम के युवको ने बाजना में पंप कर्मचारियों से की मारपीट

रतलाम। जिले में बदमाशो का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, पुलिस के डर से बेखौफ बदमाश खुलेआम चाकू लहरा रहे हैं और वारदात को अंजाम दे रहे हैं, ऐसी ही एक घटना जिले के बाजना में हुई । जहा पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ खुलेआम चाकूबाजी की गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। 

बाजना के एक पेट्रोल पंप पर खुलेआम चाकूबाजी की घटना हो गई। यहां पंप पर काम करने वाले दो कर्मचारियों के साथ बाइक पर आए 3 युवकों ने मारपीट की और एक कर्मचारी को चाकू मार दिया,  तो दूसरे को लटठ मारकर  घायल कर दिया। दोनों घायलों को बाजना में भर्ती किया गया है। वहीं इस मामले में एक नाबालिग हिरासत में है।

जानकारी देते हुए अमित फ्यूल्स के संचालक अमित मईड़ा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे बाइक से 3 युवक पेट्रोल भरवाने आए और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। पंप कर्मचारी ईश्वर पिता धूलिया कटारा निवासी मानपुरा ने मना किया तो एक युवक ने जेब से चाकू निकला और ईश्वर की जांघ पर मार दिया। उसके दो साथियों ने कर्मचारी राजू मईड़ा के साथ भी  मारपीट की।

-बाजना शादी में आए थे दोनो युवक
बाजना थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने बताया कि पंप कर्मचारियों ने मारपीट करने वाले एक नाबालिग को पकडक़र हमारे हवाले किया है। नाबालिग ने अपने तीन साथियों के नाम बताए हैं। इसमें बाबू  डामर व अमन गामड़ रतलाम के रहने वाले हैं। दोनों यहां शादी में आए थे। वहीं इनके साथी राजकुमार मुनिया ओर निलेश बाजना क्षेत्र के ही है। विवाद शाम 6 बजे के आसपास पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हुआ था और इस दौरान चाकूबाजी और मारपीट हुई। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई की गई है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।