बाजना की पंचायत में अधूरे काम कर राशि निकालने का आरोप! कलेक्टर को हुई शिकायत

बाजना की पंचायत में अधूरे काम कर राशि निकालने का आरोप! कलेक्टर को हुई शिकायत

रतलाम।
जिले की ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव और इंजीनियरों के द्वारा अधूरे काम कर राशि निकालने की शिकायत तो हमेशा आती है। इसके साथ ही घटिया निर्माण को लेकर भी रतलाम जिले की ग्राम पंचायतें मशहूर हैं। इन सभी की शिकायत कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ और प्रदेश के मंत्रियों को भी की गई है लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा इन पर जांच के नाम पर लीपापोती कर दी जाती है। ऐसी ही एक शिकायत रतलाम जिले के बाजना जनपद के ग्राम पंचायत भूरी घाटी की हुई है, जिसमे सरपंच सचिव और इंजीनियर द्वारा काम में लापरवाही करते हुए अधूरे काम की राशि निकाल ली है। वही जो काम नहीं किया उसकी भी राशि का गबन किया है। 

यहां पर शिकायतकर्ता लाहलिंग पिता वागजी, सत्यनारायण पिता नागजी, हीरालाल पिता लक्ष्मण जाती भील वसुनिया निवासी तलाईखेडा जनपद पंचायत बाजना जिला रतलाम म.प्र.ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव मानसिंग, रोजगार सहायक लालचन्द, इंजीनियर बृजेन्द्र शर्मा, बाहदुर सरपंच निवासी तलाईखेडा ने ग्राम पंचायत भुरीघाटी के गांव तलाईखेडा में शासन की योजनानुसार कार्य चालु नही कर पूरा पैसा निकाल लिया है जिसकी जान है कि जाए। दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत भुरीघाटी के गांव तलाईखेडा में शासन की योजनानुसार.  काम बोल्टर सरचना, माता डुंगरी फलिया में 499460/- चार लाख नन्यावे हजार रूपये निकाले गये। परन्तु काम का कोई निशान तक नही है।
 निर्मल निर शमशानााट के पास 178548/- रूपये की निकासी की गई परन्तु आज तक चालु नही हुआ।
 प्रकोलेशन तलाई निनामा फलिया पर 175373/- रूपये की की निकासी की गई है। परन्तु आज तक निर्माण कार्य चालु नहीं किया गया है।
 प्रकालेशन तलाई सुरजबडला में 195825 /- रूपये निकाले गये जिसका आज दिनांक तक कोई कार्य चालु नही किया गया है।
 बोल्डर दिवार खेत के पास 131332/- एक लाख ईकातीस हजार तीन सौ बत्तीस निकाला गया। परन्तु आज तक काम का नाम निशान नहीं है।
 बोल्डर दिवार संरचना लालु रंगजी के खेत के पास 119000/- एक लाख उन्नीस हजार निकाले जो कि आज तक कार्य नही किया गया है।
स्टापडेम निर्माण 7,00,000/- सात लाख रूपये निकाले गये है। जिसका काम आज दिनांक तक चालु नही हुआ है। इस प्रकार ग्राम भुरीघाटी के गांव तलाईखेडा व सुरजबडला विगत दिनो में ग्राम पंचायत के खाते से रूपये निकाले गये हे। जिसका सम्पूर्ण कार्य चालु नही किया गया है। जिसका ग्राम पंचायत के पंचो द्वारा हिसाब पुछने पर ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव, इंजीनियर द्वारा गाली गलोच किया जाता हे। व संतोषजनक जवाब नही देकर आये दिन रूपये निकाले जा रहे हे। श्रीमान फर्जी एटीएम फेनो बैंक के बनाकर घर के लोगो के खाते खुलवाकर पंचायत के खाते से रूपये निकालकर शासन की योजना का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही इस संबंध हमने 22 फरवरी 2024 को बाजना जनपद पंचायत मे लिखित शिकायत की थी जिसको संज्ञान में न लेते हुए सी.सी. जारी कर दी जिसमें हम लोग असन्तुष्ट होकर काफी परेशान हैं। इसलिये इस शिकायत की जिसकी तत्काल जांच कर निकाले गये रूपये के निर्माण कार्य की जांच कर तत्काल कार्यवाही की जावे। साथ ही हमने सीएम हेल्पलाईन शिकायत कि थी। जिसकी शिकायत नम्बर 26100755 हें व दुसरी शिकायत नम्बर 27427278 हैं जो कि विचाधिन हैं। लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।