भूमि सीमांकन की बात को लेकर आरआई और नेताजी में हुई नोंकझोक, दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की

भूमि सीमांकन की बात को लेकर आरआई और नेताजी में हुई नोंकझोक, दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की

ताल। जिले के ताल में एक  पार्टी के कार्यकर्ता की भूमि की सीमांकन पंचनामा रिपोर्ट देने में लेटलतीफी करने की बात को लेकर पटवारी और नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के बीच विवाद हो गया और दोनों ने  एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। यहां पर बीते शुक्रवार को ताल नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने आरआई को फोन कर अपने एक कार्यकर्ता की जमीन के सीमांकन की बात कही। जब आरआई ने रिपोर्ट मिलने में तीन-चार दिन लगने की बात कही तो नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि आग बबुला हो गए और राजस्व निरीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पटवारी से उनकी तीखी नोंकझोंक हो गई। मामले में आरआई ने थाने में लिखित शिकायत कर नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने और कार्यालय की शांतिभंग करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इधर नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने भी आरआई पर अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में आरआई जितेंद्रसिंह राजावत ने बताया दोपहर में नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम राठौर ने अपने आपको नपा उपाध्यक्ष बताते हुए कहा कि मेरे कार्यकर्ता बालाराम पिता वर्दीचंद निवासी मुंडलाकलां की गांव बिसलखेड़ा भूमि के सीमांकन की पंचनामा रिपोर्ट कब मिलेगी, कहते हुए अनावश्यक आक्रोश जताया। जब मैने कहा कि पंचनामा आ गया है और कार्रवाई पूरी करने के बाद तीन से चार दिन का समय लगने की बात कही। तब उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं। इसके बाद वे दो-तीन लोगों को लेकर राजस्व निरीक्षक कार्यालय पहुंचे और मेरे साथ अभद्रता की। इधर नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर ने थाने में आवेदन देकर राजस्व निरीक्षक राजावत के खिलाफ शिकायत की। इसमें उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता के पंचनामे की रिपोर्ट के संबंध में आरआई से चर्चा करने गया था तो आरआई ने मेरे साथ अभद्रता की। ताल थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने बताया की  आवेदन आया है अभी जांच की जा रही है।