फिजिकल तैयारी के लिए नहीं ग्राउंड परीक्षार्थियों ने रैली निकाल दिया ज्ञापन
रतलाम। शहर सहित जिले के खेल मैदाने की दुर्दशा पर जिम्मेदार तो मानी ही साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर आने वाले समय में विभिन्न परीक्षा की फिजिकल तैयारी करने वाले बेरोजगारो को प्रेक्टिस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगार और छात्र- छात्राओं ने शहर के खेल मैदानों की में दुर्दशा की तरफ ध्यान जिम्मेदारो का ध्यान आकर्षित करने के लिए रैली निकाली जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि अग्निवीर की सहित कई अन्य परीक्षाओं की फिजिकल तैयारियों के लिए खेल मैदान नही होंने से उन्हें परेशानी हो रही है ओर शहर में कोई खेल मैदान ऐसा नहीं है जहां विद्यार्थी तैयारी कर सके।
खिलाड़ी दिनेश माल ने बताया फिजिकल तैयारियों के लिए खिलाड़ी प्रतिदिन खेल मैदान तो आ रहे है लेकिन देखरेख ओर साफ सफाई के अभाव में उनको परेशानी हो रही है। वर्तमान में भारतीय थल सेना, वायु सेना, जल सेना, पैरामिलेट्री फोर्स, मप्र पुलिस, अग्नि वीर सेना भर्ती तथा देश की विभिन्न सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए रोजाना तैयारी कर रहे हैं। इनमें लांग जम्प, हाई जम्प, गोला फेंक एवं दौड़ की तैयारी के साथ अन्य खेल गतिविधियों में भाग लेते है।
खेल मैदानों के ट्रेक की स्थिति ही ठीक नहीं होने से सही ढंग से तैयारी करने में परेशानी आ रही है। गुलाब चक्कर से पैदल रैली निकालते हुए महू रोड होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे और ज्ञापन दिया। इस दौरान,दिनेश माल, पुष्पेंद्र सिंह, कालू बारोड़, राज बारे, मुन्ना जाट, राहुल केवट, गोविंद ओगलिया, यश सिंह पंवार, कैलाश माल, मुकेश भाभर, अनिल पाटीदार, अनुज, देवेंद्र वानखेड़े, राष्ट्रीय शिक्षित यूवा संघ रतलाम जिला अध्यक्ष महेश मालवीय, उमेश मालवीय, अर्जुन चौहान, रितिक यादव, पूर्वा चौहान, सीमा देवड़ा, सुनीता मईडा, कालू बारोड़, राज बारे, मुना जाट, राहुल केवट, गोविंद ओगलिया, यश सिंह पंवार, कैलाश माल, मुकेश भाभर, अनिल आदि हजारों की संख्या में छात्र-छात्र शामिल रहे।