एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम संपन्न, सामूहिक वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम संपन्न, सामूहिक वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नामली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नामली सेवाकेंद्र द्वारा हरियाली अमावस्या महोत्सव एवं एक पेड़ माँ के नाम विशेष अभियान के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष पूजा श्रीनाथ योगी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। प्रमुख अतिथियों में संतोष मेहता, कैलाश माली, दिनेश कुमावत, राधेश्याम सोलंकी,  उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता श्रीनाथ योगी, बबली पांचाल, राजकुमारी जायसवाल, हेमलता तावरे, श्वेता ठक्कर, सरिता सांखला, रेखा कुमावत, पुष्पा सोनगरा, रेखा पालीवाल, संगीता कुमावत, कुसुम सोनी, उमा गोड और रामायण महिला मंडल की समस्त सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
बीके सविता दीदी एवं बीके साक्षी दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, वृक्ष प्रकृति की धरोहर हैं और माँ के समान उनकी देखभाल करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है। 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और जीवन मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास है।
कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद उपाध्यक्ष पूजा योगी ने सभी अतिथियों, सेवाकेंद्र की बहनों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभी को भविष्य में भी इस तरह के पुण्य कार्यों में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया।