झमाझम बारिश के बीच आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर कार्रवाई की
आबकारी विभाग ने पांच जगह दबीश देकर अवैध शराब पकड़ी
- देशी शराब और महुआ लहान जप्त किया
रतलाम। अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध अब शराब और हाथ भट्टी शराब सहित महुआ लहान जप्त किया है इस मामले में आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
आबकारी विभाग के वृत्त सैलाना में प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा भीलो की खेड़ी क्षेत्र मे कला बाई पति अमरसिंह उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, राधा बाई उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम डोकरिया खो में थुंपी बाई पत्नी रामा के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, जितेंद्र सिंह पिता दशरथ भाटी के कब्जे से 100 पाव देशी मदिरा प्लेन (18.0 बल्क लीटर) एवं ग्राम करिया में 350 किलो महुआ लहान जब्त कर सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया। इस प्रकार कुल 55 बल्क लीटर मदिरा जब्त कर आरोपियो के विरूद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 05 प्रकरण कायम किया । जब्त मदिरा एवं महुआ लहान की कीमत अनुमानित कीमत 51,400 आंकी गई।
यह सभी कार्यवाहीं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा एवं एन आर वास्कले के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक पुष्पराज चौहान, आबकारी आरक्षक रामचरण पावर, संतोष नेका, बनसिंग अहरे, भगवती सोलंकी,भावना खोडे, विक्टोरिया डामर, नगर सैनिक घनश्याम तिवारी आदि उपस्थित थे।