एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की मेहनत का असर, 10 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश राजस्थान से गिरफ्तार
कुख्यात बदमाश ने कार्यालय में घुस सिर पर कट्टा लगाकर लूटे थे 3 लाख रुपए
रतलाम। एसपी सिद्धार्थ बहुगणा की लगातार सक्रियता की वजह से अब लंबे समय से फरार कुख्यात बदमाश भी हिरासत में आने लगे हैं ऐसी ही एक सफलता आलोट पुलिस को मिली है। पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व सनसनीखेज लूट की वारदात का खुलासा किया है। कुख्यात बदमाश राजस्थान का निवासी है, जिस पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम घोषित किया था। कुख्यात बदमाश ने पूर्व में नागेश्वर (उन्हेल) में 28 लाख रुपए तथा डग मे 8 लाख रुपए की लूट को भी कबूला है। न्यायालय ने आरोपी को 31 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि 5 जनवरी - 2022 को फरियादी लोकेश पिता जगदीशचन्द्र पोरवाल निवासी रानीपुरा आलोट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस के अनुसार उक्त दिनांक को दो अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी के कार्यालय मे घुसकर सिर पर कट्टा अडाकर गल्ले मे रखे 3 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरियादी को कार्यालय मे बंद कर फरार हो गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रतलाम एसपी ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। आलोट थाना प्रभारी आलोट शिवमंगल सिंह सेंगर ने मुखबीर की सूचना पर 27 जुलाई को कुख्यात बदमाश प्रेम सिंह पिता गोकुल सिंह निवासी राजपुरा, डग (झालावाड़) को गंगधार जिला झालवाड से हिरासत में लिया। आरोपी से पुछताछ करने पर घटना मे प्रयोग किया गया देशी कट्टा और एक कारतूस भी जप्त किया। आरोपी से पुछताछ करने पर लूट की उक्त वारदात साथी के साथ मिलकर कबूला। आरोपी प्रेम सिंह को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 31 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजेने के आदेश दिए। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा लगातार जिले में अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है जिसका नतीजा यह मिल रहा है कि कभी बाइक चोर गिरोह पकड़ा रहे हैं तो कभी मादक पदार्थ तस्कर ओर अब फरार इनामी बदमाश भी हिरासत में आने लगे हैं। इसके साथ ही 200 चोरी करने वाले बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ा है।