सीमेंट कांक्रीट सडक़े और नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ

सीमेंट कांक्रीट सडक़े और नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ

रतलाम। वार्ड क्रमांक 29 स्थित हयात टावर आनंद कालोनी में आठ लाख की लागत से सीमेंट कंक्रीट स?क निर्माण और वार्ड क्रमांक 30 स्थित मैकेनिक नगर में 16 लाख, संजय नगर में 15 लाख, रहमत नगर में 34 लाख, कब्रस्तान परिसर महावीर नगर में आठ लाख की लागत से सीमेंट कंक्रीट स?क, महावीर नगर में 20 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद परमानंद योगी, शबाना आदि के साथ पूजा-अर्चना की।
महापौर ने कहा कि अब तक 250 करो? के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य होने से आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी। नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए छह नवीन पेयजल टंकियों का निर्माण कराने जा रहे हैं। पूर्व महापौर परिषद सदस्य गोविंद काकानी, पार्षद देवश्री पुरोहित, करण कैथवास, दिनेश पटेल, मुबारिक शेरानी, राधेश्याम मारू, शेरू पठान आदि उपस्थित थे।