कल दिनभर निकला ताजियों का कारवां, आज खुट का आयोजन

कल दिनभर निकला ताजियों का कारवां, आज खुट का आयोजन

बारिश की वजह से इस बार करीब दो घंटे देरी से उठे ताजिये, बिजली कंपनी ने बारह घंटे तक बिना सूचना बिजली गुल रखी तो लोग हुए नाराज
रतलाम/जावरा। मोहर्रम पर्व के आखरी दिन ताजियों का कारवा निकला और शहर में दिनभर छुटटी और मेले जैसा माहौल रहा। आज शाम महिलाओं के लिए खुट का आयोजन होगा। इधर ताजिये निकलने के दौरान बिजली कंपनी ने बिना सूचना करीब बारह घंटे बिजली बंद रखी जिससे कई लोग नाराज हुए।


हर बार की तरह इस बार भी हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए गए मोहर्रम पर्व के आखरी दिन शहर में ताजियों का कारवां निकला। बारिश की वजह से इस बार करीब दो घंटे देरी से पुरानी धानमंडी क्षेत्र से ताजिये उठना शुरु हुए और इसी के चलते कर्बला मैदान में पहला ताजिया पहुंचने में ११ बज गई। यहा ताजिया कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मखदुम बाबा उनके पुत्र सित्तेन व हसनने सिददीकी ने छींटे की रस्म अदा की। ताजियों की संख्या इतनी थी कि आखरी ताजिया रात ९ बजे कर्बला मैदान पहुंचा जिस पर छींटा डाला गया। शहर में करीब सौ से अधिक ताजिये निकले। इनमें करीब ४४ बडे ताजिये थे।

इस बार बारिश के चलते ताजियों के उपर शेड भी बनाए जिससे उनकी उंचाई बढ़ गई और ऐसे में करंट लगने का खतरा भी पैदा हुआ। यही वजह रही कि बिजली कंपनी ने ताजिया रुट क्षेत्र में बिजली गुल करदी। शहर में करीब १२ घंटे बिजली गुल रही तो लोग नाराज हुए। बिजली कंपनी के मुताबिक कंपनी के तार २२ फीट उंचाई पर है, लेकिन कुछ ताजियों की उंचाई २५ फीट हो गई थी जिससे एहतियात के तौर पर ताजिया रुट की बिजली सप्लाई बंद रखना पड़ी। एसडीएम अनिल भाना ने कहा कि अगली बार से ऐसी अव्यवस्था ना हो इसको लेकर हर जरुरी इंतजाम करवाएंगे।