बाजना की आशा कार्यकर्ताओं ने दिया जिला अस्पताल में धरना, बीसीएम पर लगाया रिश्वत का आरोप, सीएमएचओ ने की कार्रवाई

बाजना की आशा कार्यकर्ताओं ने दिया जिला अस्पताल में धरना, बीसीएम पर लगाया रिश्वत का आरोप, सीएमएचओ ने की कार्रवाई

रतलाम। बाजना की आशा कार्यकर्ता और सहयोगिनी कार्यकर्ताओ जिला अस्प्ताल स्थित सीएमएसचओ आफिस के बाहर धरना देकर बीसीएम पर रिश्वत लेने और प्रताडि़त करने का आरोप लगाया, और ज्ञापन दिया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुभाई निनामा के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं ने बाजना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीसीएम सुमन लोट के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत की और हटाने की मांग की।

ज्ञात हो विगत कई वर्षों से सुमन लोट इन आशा वी सहयोगिनी से 200 रुपये अवैध वसूली कर रही है और रुपए नहीं देने पर नौकरी से हटाने की धमकी देती है  यह आरोप आशा और सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने लगाए है  जिसकी पूर्व में भी शिकायत हो चुकी है मगर समस्या का निदान नहीं होने के कारण आज मजबूर होकर बाजना की ईन आशा , सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को रतलाम आकर जिला अस्पताल में हंगामा व धरना देना पडा़ और सुमन लोट को हटाने की मांग की है । जहां सीएमएचओ ने बीसीएम को हटाने के आश्वासन और जांच करने के बांद आंदोलन समाप्त हुआ।