रतलाम:रॉयल कैम्पस में शुरु हुआ पौधारोपण अभियान, 11 जुलाई से 17 जुलाई तक 1100 फलदार व छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य
रतलाम। पर्यावरण सुधार व पौधो को भविष्य में सुरक्षित् रखने के लिये म.प्र. शासन के वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम के आव्हान पर, रॉयल कालेज के 65 बीधा कैम्पस में 11 से 17 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसमें 1100 से अधिक फलदार व छायादार वृक्षों के पौधो को महाविद्यालय परिवार द्वारा लगाया जायेगा।
महाविद्यालय के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि, आज से शुरू हुये वृक्षारोपण सप्ताह के शुभारंभ में महाविद्यालय के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने पहला पौधा लगाया। उन्होनें बताया कि, इस 7 दिवसीय अभियान में 100 से अधिक पौधो को विद्यार्थियों व महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन रोपित किया जायेगा।
श्री राजपुरोहित ने बताया कि, रॉयल कैम्पस में पहले से लगभग 3000 से ज्यादा फल-फूल, छायादार व फलदार पेड़ पौधे लगे हुये है। पूरा रॉयल कैम्पस ईको ग्रीन बना हुआ है, जिससे कैम्पस पूरी तरह से प्रदुषण मुक्त है।
श्री राजपुरोहित ने यह भी जानकारी दी कि, रॉयल कॉलेज को रतलाम नगर निगम द्वारा इस अभियान हेतु बड़ी संख्या में फलदार व छायादार पौधो को उपलब्ध करवाया गया है। वृक्षारोपण सप्ताह के प्रभारी डॉ.आनन्द त्रिवेदी तथा सह प्रभारी गण डॉ.मनीष सोनी, डॉ.आर.के. अरोरा, डॉ.अमित शर्मा एवं डॉ. संदीप सिद्ध आदि है।