फर्जी निर्माण और फर्जी बिल लगाकर लाखों का गबन, विगत तीन सालों की निर्माण पर शिकायत पर पहुंचा जांच दल ,बेस्ट पंचायत का प्रमाणपत्र पाने वाली रावटी के सचिव रणजीत मकोडिया अब जांच के घेरें में है
हमेशा चर्चाओं में रहने वाली रावटी पंचायत व सचिव एक बार फिर चर्चा में है जहां रावटी निवासियों द्वारा पंचायत की कलेक्टर से शिकायत के बाद 6 सदस्य टीम मौके पर पहुंची और जांच की ना निर्माण मिला मिलें तो अलग अलग फर्मों के हजारों के फर्जी बील मौकें पर पूर्व रणजीत मकोडिया भी नदारद रहें । इससे पहले भी पंचायत व सचिव रणजीत मकोडिया पर अनियमिता पर सवाल उठे थे और उनका ट्रासफर हुआ था मगर कोर्ट से स्टे ले आये कई शिकायतो व भाजपा नेताओं का सर पर हाथ होने से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
वाईस औवर ....
वर्षों से रावटी पंचायत में सचिव पद पर काबिज रणजीत मकोडिया द्वारा पंचायत में निर्माण कार्य का पैसा निकालकर गबन की जिला पंचायत सीईओ को शिकायत होनो पर 6 सदस्य टीम का गठन का रावटी पंचायत में भेजा गया था पंचायत सचिव रणजीत का ट्रासफर होने के कारण पंचायत में विगत तीन वर्षों के निर्माण कार्य का रिकार्ड उपलब्ध नही होने से रुम को सील कर दिया गया ज्ञात हो विगत 3 सालों में रावटी पंचायत में निर्माण कागजों में बताकर कर सचिव रणजीत मकोडिया द्वारा राशि निकल गई थी जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा जिला पंचायत सीईओ से की गई थी मौके पर पहुंची टीम को किसी प्रकार का विकास निर्माण नही मिला मिलें तो सिर्फ फर्जी बील टी दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सीईओ को देगे और निर्माण जांच टीम निर्माण कार्यो खा अवलोकन करेंगे ।
अब देखना होगा पूर्व सचिव रणजीत के साथ क्या फर्जी बील देने वालें फर्मों पर भी शासन क्या कार्यवाही करता है ।फिलहाल जांच होने पर रणजीत सिंह ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है ।