चावला की इमानदारी ने जीता हाईकमान का भरोसा, सैलाना में गुडडू पर भरोसा

चावला की इमानदारी ने जीता हाईकमान का भरोसा, सैलाना में गुडडू पर भरोसा
हर्षविजय गेहलोत-सैलाना or मनोज चावला-आलोट

चावला की इमानदारी ने जीता हाईकमान का भरोसा, आलोट से मिला दोबारा टिकट
 -सैलाना में गुडडू पर भरोसा, अब तीन विधानसभा पर मंथन शुरु

- समीर खान
रतलाम। विधानसभा चुनाव २०२३ की आचार संहित लगने के बाद कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कांगे्रस ने जिले की पांच विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इन दोनो ही सीटों पर सीटिंग एमएलए को दोबारा मौका दिया गया है। यहां आलोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मनोज चावला को दोबारा मैदान में उतारा है तो वहीं सैलाना में हर्षविजय गेहलोत को वापस मौका दिया है। इस दोनो ही सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और कांग्रेस जीते हुए विधायकों को मैदान में उतारकर वापस सीट जीतना चाहती है।

-मुश्किल समय में चावला की इमानदारी ने जीता सबका दिल

जिले की आलोट विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक का टिकट कटने की अटकले चल रही थी, लेकिन हाईकमान ने प्रदेश में बगावत के समय पार्टी छोडने और सरकार गिरने के बावजूद  मुश्किल वक्त में कांग्रेस साथ देने वाले और खाद लूटकांड के समय चर्चाओ में आए आलोट विधायक मनोज चावला को दोबारा उम्मीदवार बनाकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। जब प्रदेश में सरकार गिरी ओर आलोट विधायक  मनोज चावला के पास भी कई लुभावने आफर आए तो उन्होने पार्टी का साथ देकर अपनी इमानदारी बरकरार रखी, जिसका नतीजा है कि पार्टी ने उन्हे वापस मैदान में उतारा है। हालांकि चावला की उम्मीदवाराी को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुडडू को टिकट देने की मांग कर रहे थे, लेकिन आज जारी हुई लिस्ट के बाद साफ हो गया कि अब चावला ही यहा से चुनाव लडेंगे।


सैलाना से गेहलोत ही लडेंगे चुनाव
सैलाना विधानसभा सीट को कांग्रेस की सीट माना जाता रहा है, चूंकि हा पूर्व में मंत्री रह चुके स्व.प्रभुदयाल गेहलोत लगातार जीतते आए है और अब उनके पुत्र हर्षविजय गेहलोत भी सैलाना विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर चुके है और उनकी पकड़ क्षेत्र में काफी मजबूत है। यही वजह है कि सैलाना में कांग्रेस के पास ना विकल्प के अवसर है और ना ही इस विषय पर मंथन का समय कि सैलाना से हर्ष के अलावा टिकट किसको दे। हालांकि इस बार जयस चुनौती बन सकती ह। हर्षविजय गेहलोत पर कांग्रेस पार्टी को भरोसा है वे यहा जीत दर्ज कर लेंगे। इसीलिए गेहलोत को तीसरी बार पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
---