बुथ जीता चुनाव जीता- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
रतलाम। कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन दिग्विजय सिंह रहे। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह जी का स्वागत किया तत्पश्चात कार्यकर्ता सम्मेलन प्रारंभ हुआ। रतलाम शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने उद्बोधन दिया उद्बोधन में कहा कि आपके आपके नगर आगमन से निश्चित ही रतलाम नगर में फर्क पड़ेगा और हमारे कार्यकर्ता निश्चित ही भाई मयंक व पारस दादा के साथ कार्य करके जीतेंगे।मयंक जाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर कार्यकर्ताओं एकजुट होकर शहर से हमारा विधायक जीता दिया इसमें सबसे अच्छी बात यह है की जो पारस दादा है दादा अकेले विधायक नहीं रहेंगे यह खुले मन से मैं आप सभी को बता रहा हूं विधायक रतलाम का हर एक कार्यकर्ता रहेगा जो अपना बुथ जीत आएगा आपसे हाथ जोडक़र निवेदन है सबसे पहले आप ध्यान रखेंगे तो बुथ का रखेंगे हम हमारा बुथ जीता दे यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
पारस दादा ने उद्बोधन में कहां की में 45 साल से युवाम चलाता हूं मुझे मालूम है कार्यकर्ता का कितना महत्व है एक बार हमने कदम उठा लिया एक नया इतिहास बनाएंगे एक अहंकार का नाश करेंगे जिसने रतलाम की राजनीति को पूंजी के अधीन कर दिया हम उसका नाश करेंगे।दिग्विजय सिंह जी ने अपना उद्बोधन में कहा कि कभी भी कांग्रेस पार्टी अपना संगठन नहीं बन पाई अनेक बार इस प्रयास हुए लेकिन सफल हम नहीं हो पाए पहली बार फॉर्म भरे गए चुनाव आयोग के सामने और उन्होंने हर वार्ड में जाकर हर बुथ पर जाकर सर्वेक्षण किया और और जो गलत नाम जुड़े थे उन्हें कटवाए जो छूट गए थे उन्हें जुड़वाने का प्रयास किया मैं मयंक की बात पर सहमत हूं हमें चुनाव उसे तरीके से लडऩा है जिस तरह से हम पांच के चुनाव लड़ते हैं वार्ड का चुनाव लड़ते हैं बुथ का चुनाव लड़ते क्योंकि बुथ पर रहने वाला व्यक्ति ही संघर्ष करता है जब उसका विरोध होता है हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम बुथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें।कार्यक्रम का संचालन बसंत पंड्या ने किया। 6 नवंबर 2023 को जनसंपर्क कार्यक्रम प्रात 10 बजे से वार्ड नंबर 39 व 42 में रहेगा सतीश पुरोहित की घर से प्रारंभ ,पिपली चोक, दोमुंह की बावडी, नगर निगम बैंक कॉलोनी, मोचीपुरा पर समाप्त होगा वार्ड नंबर 42 में मोचीपुरा से जैन कॉलोनी, रामदेव जी की घाटी, बागड़ो का वास, मोहन टॉकीज ,इमली वाली गली, सेठ जी का बाजार, जुनी कलाल सैरी, थावरिया बाजार पर संपन्न होगा।