चिकित्सको द्वारा राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया गया

चिकित्सको द्वारा राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया गया

रतलाम। डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, काटजू नगर, रतलाम पर संस्था चेयरमैन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के बाद आजादी की वर्षगांठ की शुभकामनांए दी।
डिस्ट्रीक्ट  होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, रतलाम पर आयोजित समारोह में संस्था चेयरमैन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.अभिजीत देशमुख डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.भरत पटेल एवं संस्था संचालक नीरज त्रिवेदी मंचासीन थे। समारोह में संस्था चेयरमैन ने विघार्थियों से आव्हान किया की असंख्य बलिदान देकर हमने आजादी प्राप्त की है। इस अनमोल आजादी को अक्षुण्य बनाए रखना सभी की महती जिम्मेदारी है। इन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र चंहुमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है। यही अच्छे दिन है, जहां हर वर्ग के अंतिम पंक्ति मैं ख?े अंतिम व्यक्ति के साथ हमारी केन्द्र और प्रान्त की संवेदनशील सरकार ख?ी नजर आती है, क्योंकि राष्ट्र 2047 तक सरकार के विकसित भारत के द्वष्टिकोण को साकार करने की दिशा में ब?ी प्रगति कर रहा है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ डॉ.प्रदीप कोठारी, डॉ.मुकेश शर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ.वैभव भाटी, डॉ.नेहा जैन, डॉ.प्रज्ञा पाण्डे, डॉ.रिषभ जैन, डॉ. दिव्या पोरवाल, डॉ.हिना मंसुरी, डॉ. शमा अगवान, एम.डी. स्टुडेन्ट इन्टर्न डॉक्टर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आभार डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने माना।