25 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने दी तत्काल स्वीकृति, रहवासियों ने किया स्वागत

रतलाम : सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से मिलने जनता नगर, अलकापुरी क्षेत्र के रहवासी पहुंचे। यहां उनके द्वारा क्षेत्र में सामुदायिक भवन की मांग रखी गई। इस पर मंत्री काश्यप ने तत्काल स्वीकृत कर दिया। मांग पूरी होने पर क्षेत्र के रहवासियों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित की उपस्थिति में मंत्री काश्यप का स्वागत किया गया।
पटरी पार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-सात स्थित जनता नगर में बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृत कर जारी किए जाएंगे। मांग पूरी होने पर मंडल अध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय रहवासी संदीप पांचाल, मनोहरलाल पांचाल, कैलाश फोरमैन, गोवर्धनलाल धारवा, रमेश पांचाल, राजेश पांचाल, लक्ष्मीनारायण धारवा, हरिकिशन पांचाल, अनिल पांचाल, वासुदेव पांचाल, पुरुषोत्तम पांचाल, ओमप्रकाश चित्तौड़े, दिनेश पांचाल सहित ब?ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।