रेलवे अस्पताल में पर्ची के साथ बीपी, शुगर,वजन की जांच होगी -पेंशनर एसोसिएशन ने दीप मिलन के साथ समस्या से भी अवगत कराया

रेलवे अस्पताल में पर्ची के साथ बीपी, शुगर,वजन की जांच होगी -पेंशनर एसोसिएशन ने दीप मिलन के साथ समस्या से भी अवगत कराया

रतलाम रेलवे अस्पताल में अब मरीज को पर्ची बनाते समय बीपी, शुगर, और वजन की जांच होगी तथा पर्ची पर दर्ज किया जाएगा जिससे डॉक्टर का समय बचेगा और ज्यादा मरीज देख सकेगा,उपरोक्त जानकारी दीपावली मिलन समारोह के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुमार बेन ने सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे के प्रतिनिधि मंडल को दी। संगठन ने इस अवसर परअन्य समस्याओं पर भी अवगत कराया।
संगठन ने मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार से भी मुलाकात की तथा दीपावली अभिनंदन कर स्वागत किया एवं पेंशनर संबंधी समस्याओं से भी अवगत कराया। संगठन ने अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद,वरिष्ठ मंडल कार्मीक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अंकित सोमानी,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय बी ठाकुर,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिना केवलरमानी,वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर टीआरओ महेश गुप्ता ,चिफ प्रोजेक्ट मैनेजर डी पी सोनी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार धीमान को मुलाकात कर दीपावली अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास,रामखेलावन कुमायूं, अरुणराव वाडकर, देवेंद्र वर्मा, रमेश शुक्ला,डी पी जोशी, सुधीरकांत दुबे, दशरथ शर्मा, मनोहरसिंह सोलंकी, यूं एल जायसवाल, आर एस झाला, सुभाष चंद्र, रमेश चंद सी, लाखनराव, अशोक दीक्षित, आबिद हुसैन आदि उपस्थित थे।