विधायक चेतन्य काश्यप के सिविल सर्जन को निर्देश

विधायक चेतन्य काश्यप के सिविल सर्जन को निर्देश

-जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर कर व्यवस्था बेहतर बनाए
रतलाम।
 विधायक चेतन्य काश्यप ने जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ. सागर को दिए। उन्होंने अस्पताल के आईसीयू में रात्रि के समय डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी से जुड़ी शिकायतों को दूर कर हर पल अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध रहे, ऐसी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए है।
विधायक श्री काश्यप ने अस्पताल में सभी प्रकार की दवाओं की कमी को तत्काल दूर करने और अस्पताल में नई ओटी टेबल आने के बाद ओटी को जल्द शुरू करने के निर्देष भी दिए, जिससे कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़। इस पर सिविल सर्जन ने बताया कि ओटी टेबल आ चुकी है। जल्द उसकी फिटिंग का कार्य पूरा हो जाएगा।
श्री काश्यप ने जिला अस्पताल में आने वाले हड्डी के मरीजों के एक्स-रे नहीं होने की भी जानकारी ली। सिविल सर्जन ने बताया कि एक्स-रे की भी नई मशीन आ गई है, उसके इंस्टॉलेशन का कार्य बाकी है। इस पर श्री काश्यप ने इंस्टॉलेशन कार्य को जल्द पूरा कराए जाने के निर्देष दिए, जिससे कि यहां आने वाले मरीजों को एक्स-रे के लिए परेशान न होना पडे़। बैठक के दौरान विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी भी उपस्थित रहे।