मंत्री चेतन्य काश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया 121शिवलिंग महा रुद्राभिषेक का शुभारंभ

मंत्री चेतन्य काश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया 121शिवलिंग महा रुद्राभिषेक का शुभारंभ

रतलाम। सावन सोमवार के पावन अवसर पर ईशान्वी अनुगच्छतु प्रवाह संस्था द्वारा 121 शिवलिंग का महारुद्र अभिषेक का आयोजन किया गया। विधायक सभागृह में आयोजित धार्मिक आयोजन का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था प्रमुख राखी व्यास ने बताया कि 121 शिवलिंग का महारुद्र अभिषेक 121 जोड़ों के द्वारा किया गया। उक्त आयोजन स्वर्गीय प्रेम उपाध्याय जी को याद करते हुए इस बार भी पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गई। इस बार आयोजन में शहरवासियों के लिए द्वादश ज्योतिर्लिंग के दिव्य दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रतीकात्मक रूप से द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापित किए गए थे, जो दिखने में बिलकुल असली नजर आ रहे थे। उक्त आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति के चिराग असरानी द्वारा की गई थी। मुख्य यजमान उद्योगपति प्रमोद व्यास रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, मुन्नालाल शर्मा, जीएल ददरवाल , राकेश मिश्रा सहित कई वरिष्ठ जन, सहयोगी एवं धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रही।