सीएम के आने के कुछ घंटों पहले रतलाम में लूट की वारदात, बेखौफ बदमाश शराब दुकान में करते रहे तोड़फोड़, सीएम की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल!

सीएम के आने के कुछ घंटों पहले रतलाम में लूट की वारदात, बेखौफ बदमाश शराब दुकान में करते रहे तोड़फोड़, सीएम की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल!

रतलाम। रतलाम में शनिवार को सीएम मोहन यादव का दौरा है। सीएम यादव के दौरे को लेकर यहां पर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है और चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान खड़े हुए हैं। सीएम के दौरे को लेकर पूरा रतलाम छावनी बना हुआ है लेकिन इसी बीच कुछ बदमाश दो बत्ती स्थित एक शराब दुकान में तोड़फोड़ करते हैं और यहां पर गल्ला भी लूट कर ले जाते हैं। इससे अब यह सवाल खड़ा होने लगा है कि सीएम के दौरे को लेकर जहां चप्पे  चप्पे पर पुलिस खड़ी हुई है वही सरे राह बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ करी और मारपीट करते हुए शराब दुकान का गल्ला लूट ले गए वो भी थाने से कुछ ही दूरी पर। इससे आम जनता में भय का वातावरण निर्मित हो गया हैं वहीं सीएम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

दरअसल रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत डीआरएम ऑफिस के सामने  लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी की शराब दुकान है। यहां पर करीब 8 बजे के लगभग 4 से 5 युवक आते हैं और दुकान का गेट खोलकर अंदर घुसते हैं और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं। मारपीट करने वाले बदमाशों के हाथ में पत्थर, डंडा और शराब की बोतल भी रहती हैं। जिससे वह कर्मचारियों पर वार करते हैं और अंदर तक घुस जाते हैं । इसके बाद सभी बदमाश यहां से वापस जाते हैं और इस दौरान शराब की दुकान के गल्ले से एक बदमाश रूपये उठाकर भाग जाता हैं।  सूचना मिलने पर यहां पर स्टेशन रोड थाना पुलिस पहुंचती  है और सीसीटीवी निकाल कार्रवाई शुरू की। 
यहां दुकान पर काम करने वाले पप्पू दुबे और शंकर जायसवाल के साथ मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर रही है