घोडारोज से परेशान किसानों ने जावरा में रैली निकाली, एसडीएम कार्यालय में धरना दिया ,ज्ञापन सौंपकर बताई परेशानी और निजात दिलाने की मांग रखी

घोडारोज से परेशान किसानों ने जावरा में रैली निकाली, एसडीएम कार्यालय में धरना दिया ,ज्ञापन सौंपकर बताई परेशानी और निजात दिलाने की मांग रखी

जावरा। कल यहाँ किसानों ने घोडारोज (नीलगायों) से परेशान होने पर प्रदर्शन किया। पहले जावरा शहर में रैली निकाली गई। इसके बाद एसडीएम कार्यालय में धरना देकर विरोध जताया। ज्ञापन सौंपकर समस्या का हल नहीं होने पर ब?ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
क्षेत्र में घोडारोज की समस्या काफी पुरानी है। लगातार किसानों की फसल को घोडारोज द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने जावरा में आंदोलन प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि किसान घोडारोज से काफी परेशान है। घोडारोज से मुक्ति की मांग कर रहे है। घोडारोज को इस इलाके से हटाए या हमे सरकार के नियम से प्रशासनिक अधिकारी घोडारोज मारने की अनुमति दे। लेकिन प्रशासन के अधिकारी लिखित में अनुमति नही दे रहे। जल्द इस समस्या पर संज्ञान नही लिया गया तो बडा आंदोलन करेंगे। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता डीपी धाकड ने कहा कि सरकार ध्यान नहीं दे रही है। घोडारोज से फसले लगातार बर्बाद हो रही है। जावरा एसडीएम अनिल भाना का कहना है कि शासन स्तर पर घोडारोज से नुकसान को प्राकृतिक आपदा में लेने के लिए प्रस्ताव भेंजेगे।