कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने विधानसभा के आदिवासी अंचल में किया जनसम्पर्क

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने विधानसभा के आदिवासी अंचल  में किया जनसम्पर्क

जावरा। कांग्रेस पार्टी ने सदैव समाज के शोषित, पीडि़त और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता की है। भारतीय जनता पार्टी जल, जंगल और जमीन से आदिवासी समाज का अधिकार छीनना चाहती है मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर आदिवासी समाज को उनका संपूर्ण हक दिया जाएगा। जल, जमीन और जंगलों पर आदिवासी समाज को पुर्नस्थापित किया जाएगा।  
यह बात जावरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को ग्राम लांबाखोरा में आदिवासी समाज को जनसम्पर्क के दौरान संबोधित करते हुए कही। सोलंकी ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 का उचित  क्रियान्वयन कर प्रदेश के आदिवासी भाइयों को उनका वास्तविक लाभ देंगे। संविधान के आर्टिकल 244 पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल एरिया के मूल भावना के अनुरूप आदिवासी क्षेत्रों में पंचायत राज की व्यवस्था के सभी अधिसूचित 89 विकासखंडों में अक्षरश: लागू करेंगे।  

-आदिवासी वेषभुषा में बीताया दिन, साथ ग्रहण किया भोजन -
जावरा विधानसभा के आदिवासी क्षैत्र में सोलंकी ने शुक्रवार का पुरा दिन आदिवासी भाईयों के साथ उनकी वेशभुषा में बीताया, उनकी दिनचर्या जानी और उनके साथ भोजन भी ग्रहण किया। आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचे सोलंकी को ग्रामीणों द्वारा परंपरागत रूप से पगड़ी पहनाकर, धनुष बाण भेंट कर स्वागत किया गया। दूरस्थ अंचल के आदिवासी परिवारों का भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध आक्रोश स्पष्ट रूप से देखने को मिला और उन्होंने उत्साह के साथ इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए ग्रामीणों ने कहा कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों का भी बदला इस सरकार से लेना है। इस दौरान सोलंकी के साथ नंदराम शाह, संजय पाटीदार के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे।


शुक्रवार को इन गावों में किया जनसम्पर्क -
चुनाव संचालक हरिनारायण अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार को वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने सुबह 7 बजे नवाबगंज माताजी से दर्शन पुजन कर अपने जनसम्पर्क का शुभारंभ किया। नवाबगंज माताजी से तालाबखेड़ा, मोऊडीखेड़ा, बामनघाटी, गड़ीनाल, माताकीधार, भूरीघाटी, कुंडाल, लांबाखोरा, जांबूडाबरा, बखतपुरा, छोटीनाल, भमरिया, रणखेत, बड़ीनाल, उमेदपुरा, अचलपुरा, सबलगढ़, कालिया, आंबा, कोटडा, देवगढ़, उचायडा, दौलतपुरा से आम्बा पहुंचकर जनसम्पर्क का समापन किया।

-शनिवार को इन गांवों में करेंगे जनसम्पर्क -
चुनाव संचालक हरिनारायण अरोड़ा, कालुराम हरा, मोबीन मेव, पेपा पहलवान ने बताया कि शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रङ्क्षसह सोलंकी द्वारा प्रात: 8 बजे चौरासी बड़ायला से अपना जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे। सुबह 10 बजे हल्दुनी, आकतवासा, सोहनगढ़, बरगढ़, अरनियागुर्जर, हसनपालिया, कंचनखेड़ी, उमटपालिया से ऊपरवाड़ा पहुंचकर अपना जनसम्पर्क का समापन करेंगे।