मालव केसरीजी का 39 वां पूण्य स्मृति दिवस कल मनेगा

रतलाम। सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ में मालव केसरी, जैन सुधाकर, श्रमण संघ के मूर्धन्य सूत्रधार, पुज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा. का 39 वां पुण्य स्मृति दिवस 11 जुलाई को मनाया जाएगा। मालव भूषण पंडित रत्न श्री महेन्द्र मुनिजी मसा के पावन सानिध्य में इस मौके पर विभिन्न आयोजन होंगे।
श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के तत्वावधान में पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 8 बजे नोलाईपुरा से चल समारोह निकाला जाएगा, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ पहुंचेगा।
तीर्थ परिसर में सुबह 9,30 बजे से जाप एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद गोतम प्रसादी होगी। कार्यक्रम में शुजालपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष रचना-नीरज जैन प्रमुख वक्ता रहेगी। अध्यक्षता इंदौर के समाजसेवी मेघराज जैन करेंगे। नासिक के समाजसेवी दिलीप-हरकचन्द्र कांकरिया एवं चन्द्रकांत-लखीचन्द्र पारख तथा पूना के प्रवीण-किशन लुणावत प्रमुख अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ सहित देश के विभिन्न स्थानों से आए गुरूभक्त अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल ने धर्मालुजनों से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित होकर गुरूभक्ति का लाभ लेने का आव्हान किया है।