दूध की तरह बांटा जा रहा था डीजल, शिकायत पर डोर स्टेप डिलीवरी वाहन को थाने पर खड़ा करवाया

दूध की तरह बांटा जा रहा था डीजल, शिकायत पर डोर स्टेप डिलीवरी वाहन को थाने पर खड़ा करवाया

जावरा। मंगलवार को सरसी-केरवासा क्षेत्र में एक डोर स्टेप डीजल डिलीवरी टैंकर (चलित पंप) को जब्त करवाते हुए सरसी के बाहर खड़ा करवाया गया है। आरोप है कि उक्त टेंकर के द्वारा अवैध रुप से दूध की तरह डीजल बांटा जा रहा था। मामले में एक पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ आइल कंपनियों ने डोर स्टेप डीजल डिलीवरी शुरु की है के तहत प्रायवेट फर्म के साथ टेंडर अनुबंध करके टेंकर द्वारा जगह-जगह डीजल की बल्क सप्लाई की जाती है। लेकिन शिकायतर्ता पेट्रोल पंप संचालक अभिषेकसिंह परिहार का कहना है कि उक्त डीजल टैंकर सप्लायर और ऑइल कंपनी के बीच बल्क यानी 100 लीटर से अधिक मात्रा में सप्लाई का अनुबंध है। फिर भी उनके द्वारा छोटे-छोटे कैन व बर्तनों में भी डीजल दिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। परिहार ने एसडीएम, तहसीलदार से लेकर कलेक्टर को भी इसकी शिकायत की। सूचना पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी पी.के.अहिरवार सरसी पुलिस चौकी पहुंचे और टैंकर ड्राइवर से दस्तावेज लेकर जांच शुरू की।
अधिकारी अहिरवार का कहना है कि नापतौल विभाग के साथ ही ऑइल कंपनी को सूचना भिजवा रहे हैं। वे इसमें प्रतिवेदन देंगे और अनुबंध की क्या-क्या शर्तें थीं, ये बताएंगे। यदि उनकी जांच में कुछ गलत पाया जाता है तो फिर कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं सरसी पुलिस चौकी प्रभारी विजय बामनिया का कहना है िक खाद्य आपूर्ति विभाग, नाप तौल विभाग और ऑइल कंपनी की जांच के आधार पर पुलिस इसमें हस्तक्षेप करेगी। अभी ये इन तीनों विभाग का विषय है। सरसी पुलिस चौकी के पास खडे इस डीजल टैंकर की जांच चल रही है।