कैदी की फरारी ने रतलाम के स्पॉ सेंटर पर बढ़ाया शक -आखिर रतलाम के स्पॉ सेंटर में ऐसी क्या सुविधा मिल रही, ईमानदारी से जांच होने पर खुल जाएगी पूरी पोल

रतलाम। रतलाम के स्पॉ सेंटर तक एक कैदी के आने और फिर फरार होने की घटना ने जहां जेल प्रहरियों को मुसीबत में ला दिया है वहीं इन स्पॉ सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियां होने की आशंका भी बढ़ा दी है। कई लोगों का कहना है कि इस स्पॉ सेंटरो में संदिग्ध गतिविधियां भी होती है और पुलिस से बचने के सारे तौर तरीके आजमाए जाते है। ऐसे में रतलाम के स्पॉ सेंटर अब शक के दायरे में ज्यादा आ गए है और पुलिस को भी इनकी गंभीरता से जांच करना होगी। 
 बताया जा रहा है कि रतलाम के स्पा सेंटर बदमाशों की भी पहली पसंद बन गए हैं। तो अब सवाल यह है कि इन स्पा सेंटर में ऐसा क्या हो रहा है कि जेल में बंद अपराधी भी यहां आने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। पिछले दिनो रतलाम के तीन स्पा सेंटरों को एसपी अमित कुमार ने चेक करवाया था लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला था। बतया जा रहा है कि चूंकि पुलिस के यहां पहुंचने की सूचना पहले ही पहुंच गई थी। इसलिए स्पॉ सेंटरों पर किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां दिखे ऐसा कोई सबूत नही छोड़ा गया। लोगों का कहना है कि ऐसा हो ही नही सकता कि सभी स्पॉ सेंटर नियम अनुसार चल रहे हो और इनकी गतिविधियां संदिग्ध ना हो। ऐसे में एसपी को बिना किसी को बताए खुद अपनी टीम के साथ चेकिंग करनी चाहिए। इधर स्टेशन रोड स्थित मनोहर गली में जिस किराए के मकान में संचालित स्पा सेंटर जहां से आरोपी फरार हुआ, उसे लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से शिकायत कर रहे है। रहवासियों के मुताबिक इस स्पॉ सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका में उन्होने पुलिस को शिकायत की लेकिन शिकायत को नजर अंदाज कर दिया गया। 

-फरार बदमाश ने खुद के साथ जेल प्रहरियों को भी दिया था मसाज कराने का झांका
बताया जा रहा है कि लूट के फरार आरोपी ने अस्पताल के बहाने साथ आए जिन प्रहरियों को रतलाम में लड़कियों से मसाज कराने का झांसा दिया था और इसी झांसे में संभवत: जेल प्रहरी भी फंस गए। उज्जैन जिले के खाचरौद उप जेल में बंद 18 लाख रुपए की लूट का एक आरोपी बीमारी के बहाने जेल प्रहरियों के साथ खाचरौद सिविल अस्पताल के लिए निकला। लेकिन वह मसाज कराने रतलाम के स्पा सेंटर पहुंच गया और फिर यहां से भाग निकला। जेल प्रहरियों ने उसे सुबह से शाम तक ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। प्रहरियों से पूछताछ की गई कि जब उसका इलाज दोपहर 12.30 बजे ही हो गया था तो बाकी समय कहां थे, लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे पाए। सहायक जेल अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने 2 जेल प्रहरियों पर केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि नागदा जंक्शन स्थित शराब दुकान के कार्यालय पर लूट मामले में आरोपी ग्वालियर निवासी रोहित पिता अनिल शर्मा खाचरौद उपजेल में बंद है। मंगलवार को उपजेल के प्रहरी आरोपी को बीमारी के बहाने खाचरौद अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के बाद उसे रतलाम स्पा सेंटर लेकर आए थे। यहीं स्पा सेंटर से वह फरार हो गया। खाचरौद पुलिस ने सहायक जेल अधीक्षक एसएस राणावत की शिकायत पर आरोपी रोहित शर्मा पर धारा 262 बीएनएस और मुख्य जेल पहरी राजेश श्रीवास्तव, प्रहरी नितिन दलोदिया पर धारा 264 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया है। एफआईआर में रतलाम का जिक्र नहीं है और इसका तर्क दिया गया है कि आरोपी ने फरार होने की योजना खाचरौद से बनाई थी, इसलिए मामले में खाचरौद थाना में केस दर्ज करवाया गया है।