जावरा में गोवंश के बछडे का सिर काटरकर मंदिर में फेंका, हिंदू संगठनों ने कराया जावरा बंद, पुलिस बल तैनात, दो संदिग्ध हिरासत में
रतलाम/जावरा। रतलाम/जावरा। जिले के जावरा शहर में शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। यहां देर रात एक मंदिर में गाय के बछडे का कटा हुआ सिर फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं जब इसकी सूचना हिंदू संगठनों को लगी तो वे भडक़ गए और जावरा बंद करवाते हुए आरोपियों को पकडऩे की चेतावनी दी है। मौके की नजाकत को देखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटनाक्रम से नाराज लोगों ने सुबह-सुबह खुल रही दुकानो को वापस बंद करवाया तो इधर फोरलेन पर जाम की कोशिश भी की। इसी बीच घंटाघर पर ज्ञापन देने की तैयारी करते हुए पूरे शहर में मार्च भी निकाला। हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि २४ घंटे के अंदर ऐसी हरकत करने वाले आरोपियों को नही पकड़ा गया तो वे अनिश्चिकाल के लिए जावरा बंद करवाएंगे। मामले की नजाकत को देखते हुए जिले से वरिष्ठ अधिकारी भी जावरा पहुंच गए है
जानकारी के मुताबिक शहर के जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में शरातती तत्वों ने माहौल खराब करने के उददेश्य से गाय के बछडे का कटा हुआ सिर फेंककर चले गया। रात में किस समय फेंका यह तो पता नही चला, लेकिन पूजा के लिए सुबह साढे तीन बजे जैसे ही पूजारी उठे तो उन्होने मंदिर परिसर में बछडे का कटा सिर देखा और डर गए। इसके बाद मंदिर के ट्रस्टियों को सूचना देना शुरु किया तो विभिन्न ट्रस्टियों के साथ विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय भी तुरंत मंदिर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया तो मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सुबह होने से पहले ही बछडे का सिर बरामद करते हुए मंदिर को धुलवा दिया। पुलिस कोशिश करती रही कि यह खबर नही फेले लेकिन सुबह होते ही यह खबर शहर से गांव तक आग की तरह फेलने लगी। देखते ही देखते शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों से जुडे कार्यकर्ता मंदिर क्षेत्र और घंटाघर क्षेत्र में एकत्रित हुए और नाराजगी जताते हुए जो दुकाने खुली थी उन्हे बंद कराने लगे। इसके बाद चौपाटी क्षेत्र में पहुंचे और फोरलेन पर जाम लगा दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों ने भी व्यवसाय बंद कर लिया तो इधर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी जावरा पहुंचने लगे और जिले से फोस भी यहा तैनात कर दिया गया। नाराजगी जताते हुए हंगामा करने वाले हिन्दू संगठनों की मांग है कि जब तक ऐसी हरकत करने वाले आरोपियों को गिरफ्त में नही लिया जाता। तब तक वे जावरा बंद रखवाएंगे। हालांकि कितना बंद रहेगा इसकी अधिकृत घोषणा नही हुई, लेकिन आज पूरा शहर बंद है और शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात है।
-पुलिस ने सर्र्चिंग करते हुए दो संदिग्धो को पकड़ा, पूछताछ जारी
मंदिर परिसर में अवशेष फेंकने के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और अन्य स्त्रोतो से पता करते हुए दो संदिग्ध आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नही दी है। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिसने भी शहर की फिजा बिगाडने की कोशिश की है उनके विरुद्घ सख्त कार्रवाई होगी और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कडी कार्रवाई भी होगी।
शहर काजी ने की निंदा
इस पूरे मामले में जावरा शहर काजी ने घटना की निंदा की हैं।