सुरक्षा सैनिक भर्ती कैम्प का आयोजन 10 जुलाई से
रतलाम। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली द्वारा जिला पंचायत एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु जिले में भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
भर्ती अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सिक्युरिटी स्किल काउंसिलिंग इंडिया लि.जवासा द्वारा 10 जुलाई जनपद पंचायत सैलाना में, 11 जुलाई को जनपद पंचायत पिपलौदा में, 12 जुलाई को जनपद पंचायत जावरा में, 13 जुलाई को जनपद पंचायत बाजना में, 14 जुलाई को जनपद पंचायत आलोट में, 15 जुलाई को शा. बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि. रावटी में, 17 जुलाई को अम्बेडकर भवन नगर परिषद् ताल में तथा 18 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में प्रात: 11.00 से सायं 4.00 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। आवेदक की योग्यता 10 वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी, वजन 55 से 90 कि.ग्रा. होना अनिवार्य है।
आवेदक उक्त तिथियों में 10 वीं की अंकसूची की छायाप्रति, आधारकार्ड, दो फोटो तथा प्रोसपेक्ट्स फार्म फीस 500 रुपए लेकर उपस्थित हो सकते हैं। चयन पश्चात् एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थायी नौकरी दी जाएगी तथा मासिक वेतन 14 से 16 हजार रुपए दिया जाएगा। साथ ही पीएफ, पेंशन, मेडिकल सुविधा, बीमा, मेस की सुविधा तथा बच्चों की पढाई जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।