कंटेनर में हरियाणा से महाराष्ट्र जा रही थी 510 पेटी अवैध शराब -मुखबीर की सूचना पर बिलपांक पुलिस ने तस्करी रोकी, एसपी के निर्देश पर काम आ रही पुलिस अमले की सक्रियता

कंटेनर में हरियाणा से महाराष्ट्र जा रही थी 510 पेटी अवैध शराब -मुखबीर की सूचना पर बिलपांक पुलिस ने तस्करी रोकी, एसपी के निर्देश पर काम आ रही पुलिस अमले की सक्रियता

रतलाम। अवैध शराब के खिलाफ रतलाम पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक कंटेनर जप्त किया है। कंटेनर सहित अवैध शराब का मूल्य सवा करोड़ के लगभग है।
 जानकारी के अनुसार एसपी अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसपी श्री कुमार को बिलपांक थाना क्षेत्र से लगातार अवैध शराब के परिवहन की सूचनाएं मिल रही थी। एसपी के निर्देश पर एएसपी राकेश कुमार खाखा एवं एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान के नेतृत्व में बिलपांक पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
 आज पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कंटेनर ट्रक जिसमें अवैध शराब भरी है जो रतलाम से बदनावर की तरफ जा रहा है। पुलिस द्वारा सूचना पर महु नीमच हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर चेक करने पर कंटेनर में बड़ी मात्रा में (510 पेटी) अवैध शराब भरी होना पाई गई। जब्त शराब का मूल्य 68 लाख रुपए के लगभग है।
 उक्त शराब के परिवहन से संबंधित कागजात के बारे में ट्रक चालक सुनील कुमार पिता राजपाल जाट उम्र 28 साल निवासी सरल जिला भिवानी हरियाणा पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। जिस पर पुलिस द्वारा विधिवत अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन को जब्त कर थाना बिलपांक पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज कर ट्रक चालक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से अवैध शराब कहा से कहा ले जाई जा रही थी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से लेकर अकोला महाराष्ट्र ले जाने की बात सामने आई है।

-गिरफ्तार आरोपी
सुनील कुमार पिता राजपाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम सरल जिला भिवानी हरियाणा

-विशेष भूमिका
थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान, प्रधान आर. ईश्वरसिंह, आर. माखनसिंह, आर. अमित यादव, आर. हेमंत यादव, आर. संजय सोनी, उपनिरी. मुकेश सस्तीया, राम सिंह ख़पेड़, ड्डह्यद्ब अजय रावत, प्रधान आर. अशोक मईड़ा, आर. राकेश प्रजापत, आर. रोहित रावत की रही।
---------