रतलाम:गणेश प्रतिमा पर पत्थर फेंकने का आरोप, हिंदू संगठन ने थाना घेरा, पुलिस ने छोड़ें आसू गैस, सिर्फ़ अफवाह कोई सबूत नहीं पत्थरबाजी का!

रतलाम:गणेश प्रतिमा पर पत्थर फेंकने का आरोप, हिंदू संगठन ने थाना घेरा, पुलिस ने छोड़ें आसू गैस, सिर्फ़ अफवाह कोई सबूत नहीं पत्थरबाजी का!

रतलाम। मोचीपुरा चौराहे पर शनिवार रात गणेशजी की मूर्ति लेकर जा रहे लोगों पर पत्थर फेंकने के आरोप के साथ आक्रोश ने जन्म लिया। रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इस बीच लोग थाने के सामने सड़क पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। एफआईआर के बाद रात करीब 11.30 बजे लोग जब मोचीपुरा से वापस जा रहे थे तब विवाद की स्थिति बन गई। शरारती तत्वों ने कुछ वाहनों को गिरा दिया। इस दौरान भगदड़ मच गई। उधर, दोबत्ती क्षेत्र में भी भीड़ वापस जमा हो गई। हालांकि पत्थर बाजी को लेकर अफवाह फैलाने वाले लखन रजवानिया के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। ये शहर में उपद्रव करवाना चाहता है। पुलिस को ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए। इधर भीड़ को आंसू गैस छोड़कर तितर-बितर किया गया। दो बत्ती थाने के बाहर जाम कर रहे लोगों के बीच सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे व टीआइ दिनेश भोजक, औधोगिक क्षेत्र टीआइ राजेंद्र वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे तथा चर्चा की। लखन रजवानिया व काजल गुरु व अन्य लोगों ने बताया कि वे मूर्ति लेकर जुलूस के साथ जा रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

काफी देर तक आक्रोशित लोग थाने के बाहर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग करते रहे। रात करीब 11 बजे अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी चेक किए जा रहे है

एफआईआर के बाद जब सभी जुलूस के रूप में आ रहे थे। मेहंदी कुर्व बालाजी मंदिर की तरफ नी जाब मोचीपूरा जाने लगे ले युवाओं को पुलिस ने रोका जब युवा नहीं माने तो उन पर मोचीपूरा में लाठीचार्ज किया। इसके बाद भगदड़ के हालात बन गए। और आसू गैस के गोली भी छोड़ने पड़े। ईसके बाद कुछ युवा भीड़ के रूप में नगर निगम तरफ तो कुछ दो बत्ती की लरफ दौड़े। इनके पीछे-पीछ पुलिस के बाहन चलते रहे व सभी युवाओंओं को समझाने का प्रयास किया। हालांकि युवा मानने को तैयार नहीं हुए। भीड़ को समछाने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा तथा एएसपी राकेश खाखा और अन्य अधिकारी भी पहुंचे तथा भीड़ को तितर-बितर किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। रात 2 बजे तक पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने के साथ उन असामाजिक तत्वों की तलाश में जुटी है जो शहर की फिजा को खराब करने के लिए हंगामा निर्मित करने की कोशिश में जुटे थे।