रियावन जमीन घोटाले में पंचायत सचिव पर गिरी गाज, आंदोलनकारियों ने अनशन तोड़ा, भाजपा नेता ने दोषी सचिव के खिलाफ एफआईआर और फर्जी रजिस्ट्रीयों की जांच की मांग, 72 घंटे तक किया था भाजपा नेता एवं पंच ने अनशन

जावरा। ग्राम पंचायत रियावन में कल एक ऐतिहासिक जीत के बाद समाप्त हो गया। अनशनकारियों की मुख्य मांग को मानते हुए, जिला पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत रियावन के सचिव श्री घनश्याम सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरा के पत्र एवं शिकायतकर्ताओं के अनशन की सूचना के परिप्रेक्ष्य में जारी किया गया है।
लगातार 72 घंटे चला संघर्ष:
यह अनशन 7 महीने की प्रशासनिक निष्क्रियता और जानबूझकर की जा रही देरी के विरोध में शुरू किया गया था। इस दौरान पंच गौरव जैन और भाजपा नेता सुरेश धाकड़ ने अन्न-जल का त्याग कर दिया था। उनके संघर्ष के परिणामस्वरूप ही आज जिला प्रशासन को यह निर्णायक कदम उठाना पड़ा। निलंबन आदेश में यह स्पष्ट रूप से अंकित है कि सचिव घनश्याम सूर्यवंशी की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाई जाने एवं पदीय दायित्वों में लापरवाही बरती गई है।
-अनशन समाप्त, लड़ाई जारी रहेगी
भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश जी मोगरा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। इस अवसर पर अमित पाठक, अशोक चाचरी, अशोक गुजराती, जगदीश आंजना, गोकुल पटेल, मुकेश विजयवत सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गौरव जैन और सुरेश धाकड़ ने कहा कि यह सिर्फ उनकी लड़ाई नहीं थी, बल्कि बाबूलाल बामता जैसे उन सभी लोगों की लड़ाई थी, जिन्हें न्याय का इंतजार था। उन्होंने कहा, हमारा अनशन समाप्त हो गया है, लेकिन हमारी लड़ाई अभी भी जारी है। जब तक दोषियों पर स्नढ्ढक्र दर्ज नहीं हो जाती और फर्जी रजिस्ट्रियों को रद्द नहीं किया जाता, तब तक हम अपनी निगरानी और संघर्ष जारी रखेंगे।
दोषी सचिव के निलंबन के बाद, अब यह जरूरी है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और फर्जी रजिस्ट्रियों की जाँच हो। प्रशासन से अनुरोध है कि वह अपने वादे को पूरा करे और न्याय की पूरी प्रक्रिया को सुनिश्चित करे।