सैलाना तहसील की ग्राम पंचायत कुंवाझागर में हुआ ग्राम सभा का आयोजन

सैलाना तहसील की ग्राम पंचायत कुंवाझागर में हुआ ग्राम सभा का आयोजन

रतलाम/सैलाना।बांकी कुंवाझागर के सामाजिक कार्यकर्त्ता और पैसा एक्ट अध्यक्ष तुलसीराम डिंडोर की अनुसंशा पर ग्राम पंचायत कुंवाझागर के ग्राम बांकी में आदिवासी समाज में हो रहे फिजूल खर्च, दहेज, डी जे, दारू,घोड़ी व गांव के लोगो की आर्थिक स्थति को देखते हुए पढ़ाई करने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हुए और आदिवासी समाज की संस्कृति को बचाने और उसका संरक्षण करने के लिए ग्राम बांकी में आज ग्राम सभा का कार्यक्रम रखा जिसमें आदिवासी समाज में कर्ज से मुक्त, लोन, फाइनेंस व मृत्यु भोज, शराब बंद बिक्री पर पाबंदी, आदिवासी समाज की संस्कृति को बचाये रखने  जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण बचाने व पंचायत में शासकीय कार्यों को लागु करवाने एवं तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पैसा एक्ट अध्यक्ष ने पढ़ाई करने वाले बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बताया कि फ़रवरी से 12 वी और 10 वी की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ होने जा रही है जिसमे गांव व आसपास के गांवो में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई करने में बाधा उत्पन्न होती है इसलिए इन चीजों को तुरंत बंद किया जाय ताकि आदिवासी समाज के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बड़े डॉक्टर, इंजिनियर बने। गांव के बड़े बुजुर्गो ने भी समाज के हित में तमाम मुद्दों पर अपनी -अपनी बात रखी रखने के दौरान गांव के सभी लोगों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। और उलंघन करने पर एक लाख रूपये का जुर्माना रखा गया।
सभा में पैसा एक्ट अध्यक्ष तुलसीराम डिंडोर गांव के पटेल रतन पारगी, दिनेश डिंडोर, हरिंग पारगी, उंकार, लक्ष्मण, अमरा, सुरपाल, दुर्गेश, नरेंद्र, बापू,जीवणा आदि लोग मौजूद रहे।