रतलाम में सुअर पकड़ने को लेकर चली लाठिया, एक युवक गंभीर घायल, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

रतलाम में सुअर पकड़ने को लेकर चली लाठिया, एक युवक गंभीर घायल, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

रतलाम। सुअर पकड़ने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ईतना बड़ा की एक युवक पर लाठिया भांजी गई। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ हे जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा हे कि सूअर पकड़ने वाले युवक ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी हैं।

जानकारी के अनुसार शहर के महू रोड पर स्थित कृषि मंडी के सामने सूअर  पकड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक को लाठियां से पीट दिया। इससे युवक घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले युवक इंदौर, नागदा व उज्जैन के बताए जा रहे है। घायल अमन बोरासी उम्र 22 वर्ष निवासी रामेश्वर मंदिर के पीछे पासी मोहल्ला, जावरा रोड ने बताया कि शुक्रवार शाम महू रोड से वह किसी काम से जा रहा था इस दौरान पर उज्जैन के ठाकुर, शुभम, छोटू नागदा, सन्नी,बंटी, मच्छी ने रोककर मारपीट शुरू कर दी और लाठियों से पीट दिया। इस दौरान उसके भाई ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। साथ ही अमन ने बताया कि आरोपियों ने 2 राउंड फायर भी किए ।  मारपीट कर आरोपी वाहनों में सवार होकर भाग गए।  घायल अमन को उसके भाइयों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर तथा अस्पताल पहुंचे तथा घायल अमन से घटना की जानकारी ली। वहीं इस पूरे मामले में स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि सुअर पकड़ने को लेकर मारपीट हुई है। फायर होने की बात स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।