रतलाम: डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की अगवाई में रतलाम में कोलो प्रोटोलॉजी की राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस कल से... देश विदेश के ख्याती प्राप्त सर्जन लेंगे हिस्सा
रतलाम। (कवर स्टोरी 24) डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की अगवाई में रतलाम में 23 अगस्त से कोलो प्रोटोलॉजी की राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ देवेंद्र चौहान ने बताया कि इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कोलोप्रोक्तोलॉजी (iscp) के तत्वाधान मे होने जा रही इस कॉन्फ्रेन्स मे देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त एवं नामचीन सर्जन हिस्सा लेंगे। प्रदेश एवं आसपास के तीन राज्यों के लगभग 150 सर्जन आकर इस एकेडमिक डिस्कशन का भाग बनेंगे।
दो दिवसीय इस कांफ्रेंस में पहले दिन 23 अगस्त को विशेषज्ञो द्वारा प्रक्टोलॉजी के विभिन्न टॉपिक्स पर लेक्चर होगा तथा दूसरे दिन 24 तारीख को वही सर्जन मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में भगंदर ,फिस्टुला एवं पोलो प्रॉक्टोलॉजी से संबंधित आधुनिक तकनीकी द्वारा ऑपरेशन करेंगे जिसका सीधा प्रसारण कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा।
कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों को फेलोशिप की डिग्री भी प्रदान की जाएगी।
इसमें लेजर दूरबीन स्टॅपलर आदि पद्धति का डेमोंसट्रेशन होगा जिससे कि कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट एवं पी जी कर रहे छात्रों को नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा।
रतलाम सिटी में राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस का आयोजन पहली बार हो रहा है जिससे रतलाम सिटी का नाम राष्ट्र स्तर पर एकेडमिक लेवल में मान्यता प्राप्त करेगा।
कार्यक्रम में डॉक्टर अनीता मुथा दिन मेडिकल कॉलेज रतलाम के मुख्य अतिथि रहेंगी। डॉ डी परमहंस, डीन मेडिकल कॉलेज शिवपुरी, डॉ शशि गाँधी, डीन मेडिकल कॉलेज मंदसौर, विशेष अतिथि रहेंगे।
यह नामी सर्जन रहेंगे मौजूद
डॉक्टर सी पी कोठारी (इंदौर), डॉ डी यु पाठक (जबलपुर), डॉ एस के निगम (भोपाल), डॉ शांति वर्धानी (हैदराबाद) डॉ दिनेश शाह (जयपुर ),डॉ सुरेश वशिष्ठ (पूर्व ए एस आई प्रेसिडेंट) ,डॉ प्रशांत रहाटे ( नागपुर), डॉ एल डी लादुकर (नागपुर), साथ ही शहर के सभी वरिष्ठ सर्जन डॉ सुनील राठोर, डॉ उदय यार्दे, डॉ बीएल तापडिया , डॉ अभि मेहरा आदि भी मोजूद रहेंगे।
कॉन्फ्रेन्स के
ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन :डॉ नीलम आर चार्ल्स (विभाग अध्यक्ष सर्जरी विभाग),ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ देवेंद्र चौहान (सह प्राध्यापक सर्जरी विभाग), को-ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री: डॉ प्रवीण सिंह बघेल (सह प्राध्यापक सर्जरी विभाग)है।