अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा खेल चेतना मेला, मासूम स्कूली बच्चों को 4 घंटों तक करना पड़ा सीएम का इंतजार वीआईपी कल्चर में अटकी प्रतिभाएं, सर्दी में तेज धूप में बिलखते रहे बच्चे

अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा खेल चेतना मेला, मासूम स्कूली बच्चों को 4 घंटों तक करना पड़ा सीएम का इंतजार वीआईपी कल्चर में अटकी प्रतिभाएं, सर्दी में तेज धूप में बिलखते रहे बच्चे

रतलाम। रतलाम में खेल चेतना मेला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। मुख्य समारोह के उद्घाटन के लिए  स्कूली बच्चों को करीब 4 घंटे तक सीएम मोहन यादव का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान स्कूल के बच्चे सर्दी में तेज धूप में  बिलखते नजर आए, लेकिन वीआईपी कल्चर के चक्कर में यहां पर बच्चे ग्राउंड में सिर्फ पानी ओर बिस्किट  के सहारे बैठे रहे।

दरअसल रतलाम में खेल चेतना मेला के 25 से वर्ष को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसको लेकर यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विशेष आमंत्रित सदस्य थे और यहां पर इस खेल चेतना मेला का शुभारंभ करने आने वाले थे जिसका कार्यक्रम तय समय के अनुसार करीब 10:30 बजे का रखा किया गया था।
जिसके लिए बच्चों को करीब सुबह 8:30 से 9 के बीच में पोलो ग्राउंड पर बुला लिया गया था। मुख्यमंत्री के इंतजार में बच्चे करीब 1:00 तक भी यूं ही ग्राउंड में बैठे रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों को करीब 4 घंटे तक पोलो ग्राउंड में व्यवस्थाओं के बीच बैठना पड़ा और सर्दी के मौसम में तेज धूप में बच्चे विलखते से नजर आए। कई बच्चे तो बहुत दुख से बचने के लिए हाथ की तख्तियो का सहारा लेकर बैठे रहे तो वहीं कुछ फिर नीचे सिर झुका कर बैठे रहे।