किशोरी बालिकाओं को कराया भ्रमण, दी उपयोगी जानकारी
बाजना. महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के निर्देश पर सहायक संचालक अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शाखा प्रभारी एहतेशाम अंसारी के नेतृत्व में एकीकृत बाल विकास परियोजना ने किशोरी बालिकाओं का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया। जहां बालिकाओं को सेंट्रल बैंक, पुलिस थाना, जनपद पंचायत, पोस्ट ऑफिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करवाया गया। थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने बालिकाओं को थाने की प्रक्रिया बताई। जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान एपीओ सुरेंद्र भाभर ने कार्यालय प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी। पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर ने प्रक्रिया को समझाया। पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी ने समझाइश दी। शिक्षा के अधिकार को बताया। शाला त्याग चुकी बालिकाओं को पुनः शाला में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। उप सचिव ऋषि राज शर्मा की उपस्थिति में कोमल फिल्म बालिकाओं को दिखाई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक हबीब नूर पठान, किशोरी बालिका अभिभावक क्षेत्रीय महिलाएं , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संगीता, दीपमाला, प्रमिला, लक्ष्मी, पूजा, सीता देवी, सुंदर, सहायिका दीपिका, कैलाशी उपस्थित थे।