नवागत बीआरसीसी हाडा का म.प्र.शिक्षक संघ ने किया स्वागत
बड़ावदा। जनपद शिक्षा केंद्र जावरा में रिक्त पद पर नवागत विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जयंद्र सिंह हाडा ने पदभार ग्रहण किया, म. प्र. शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे मुलाकात कर स्वागत किया व संघ के पदाधिकारियों ने कहा की जावरा क्षेत्र में शिक्षा के विकास हेतु संघ हमेशा सहयोग करता रहेगा व बी. आर. सी. सी. हाडा से,विगत वर्षो के एफ. एल. एन. प्रशिक्षण की राशि शेष है जो जल्दी भुगतान करवाने हेतु कहा गया शिक्षक संघ के जगदीश उपमन्यु, बद्री लाल मडोतीय जिला संगठन मंत्री , बाबूलाल छाबडा जिला उपाध्यक्ष , संजय द्विवेदी तहसील अध्यक्ष , सौरभ गुप्ता तहसील सचिव , दिनेश जायसवाल ब्लाक सचिव ,चरण सिँह चंद्रावत बी. ऐ.सी., राजेश भावसार बी.ऐ. सी., नीता शर्मा बी.ऐ.सी., यूनुस जिंदरान, महेश बैरागी, कैलाश वाक्तरिया, सुनील कोठने, मो. सफी खान, दिनेश वर्मा, योगेश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे