प्रोग्रेसिव पेन्शनर्स ने आज़ादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा परचम फहराया, पेंशनर्स ने पर्यावरण-स्वच्छता के संरक्षण एवं संवर्धन की ली शपथ

रतलाम। भारत की आज़ादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस राज्य पेंशनरों ने बड़े उत्साह उमंग एवं जोश से डॉ. अम्बेडकर उद्यान जवाहर नगर रतलाम में मनाया। वरिष्ठ पेंशनर्स मोतीलाल सेठीया ने ध्वजारोहण कर सलामी लेते हुए सामूहिक राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया।
देश भक्ति गीतो, गजलों, कविताओं, संस्मरणों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आजादी के वीर शरीदों को उनकी कुर्बानियों- बलिदानों को याद किया गया। इस अवसर पर महिला पेंशनर्स प्रकोष्ठ सचिव आशा मिश्रा ने पर्यावरण एवं स्वच्छता के संरक्षण व संवर्धन को बनाए रखने की सामुहिक शपथ दिलाई।
अध्यक्ष कीर्तिकुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में जितेन्द्रसिंह भूरिया, आर. आर. चव्हाण, क्षमा-मुक्ता परिहार, जगदीश सुर्यवंशी, कैलाशनाथ शर्मा, जगदीश राठौर, रणजीत सिंह राठौर, गीता राठौर उच्छवलाल साल्वी ने सुन्दर देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग एम. एल. भट्ट, प्रेम बेनावत व राजीव रावत का रहा। आभार एम एल नगावत ने माना। उपस्थित पेंशनरों ने देश की आजादी पर मर मिटने वालों वीरों सैनानियों के नारे गुंजायमान किये।