नामली में जन अभियान परिषद ने किया स्वच्छता सेवा अभियान अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

नामली में जन अभियान परिषद ने किया स्वच्छता सेवा अभियान अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

नामली। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति नामली द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम नवज्योति विद्यापीठ परिसर नामली में आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि  जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने कहा कि हम सब स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ स्वच्छता सेवा संस्कार के रूप में अपनाए तभी स्वच्छता सेवा अभियान सफल होगा ।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता रजनी परिहार ने स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से हो करनी होगी, हमारे संस्कारों में स्वच्छता शामिल हो, नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में नवज्योति विद्यालय के समस्त विद्यार्थी  इस अभियान में आगे बढक़र के भाग ले । 
उपाध्यक्ष पूजा योगी ने कहा कि हम सब मिलकर  नामली नगर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ  नगर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं आप सबका साथ रहेगा तो नगर परिषद नई-नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने  द्वारा स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई।   स्वच्छता भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया जिसमें जन अभियान परिषद द्वारा प्रशंसित प्रमाण पत्र दिया गया ,,, इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी रजनीस परिहार, श्रीनाथ योगी, विद्यालय के संरक्षण भंवर लाल  चौधरी, विद्यालय संचालक विजय चौधरी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति उपाध्यक्ष  गोवर्धन लाल पांचाल, समिति सदस्य राम सिंह हारोड़,महैश दडिंग, सतीश टांक, ओमप्रकाश पाटीदार,सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षीकाओ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष बंसीलाल कुमावत स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर परिषद नामली  ने की या और आभार नगर परिषद सीएमओ नासिर अली ने माना।