स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश, दर्जनभर पुलिसकर्मी पहुंचे न्यू रोड के स्पा सेंटर पर, स्टाफ से हुई पूछताछ

रतलाम। शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा जारी सर्र्चिंग अभियान के तहत कल देर शाम पुलिस ने न्यू रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर सर्र्चिंग की और यहां गंभीरता से जांच की। इस दौरान स्पा सेंटर पर करीब दर्जन भर महिला एवं पुलिस जवान पहुंचे और उन्होंने यह काम करने वाले स्टॉफ से पूछताछ की। इस दबीश के दौरान टीम में 3 निरीक्षक, एक सब इंस्पेक्टर शामिल रही।
एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार शहर में चल रही अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सभी होटल, लाज ओर स्पा सेंटरों की जांच की जा रही हैं। जिसके तहत न्यू रोड स्थित aura थाई स्पा पर भी टीम बनाकर भेजा गया। यह पर टीम ने काम करने वाले स्टाफ से जानकारी ली और स्पा का काम करने वाली लड़कियों से पूछताछ की। यहां 3 लड़कियां काम कर रही थीं। इसके साथ ही स्पा सेंटर के कमरों की चैंकिंग की गई और मेंटेन रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज भी जांचे। टीम के द्वारा पंचनामा भी बनाया गया।
टीम में औद्योगिक थाना प्रभारी ने गायत्री सोनी, निरीक्षक रेखा चौधरी, पार्वती गौड, सब इंस्पैक्टर राजश्री सिसोदिया, साइबर सेल प्रभारी मयंक व्यास, पिंटू विश्वकर्मा , गौरव, राणा प्रताप, मेईडा, जितेंद्र चौधरी , किशन वर्मा, गीतांजलि जोशी एवं आर देवकी , शीला, कान्हा, सुनीता पग़्गी सहित बल मौजूद था।