भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप: रतलाम में आतिशबाजी के साथ मना जश्न, दो बत्ती पर हजारों लोग जुटे, तिरंगा हाथ में लेकर लगाए भारत माता के जयकारे
टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने 177 रनों का लक्ष्य रखा और साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना. हार्दिक पांड्या ने भी तीन अहम विकेट लिए. इसी के साथ भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।
टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतते ही रतलाम के युवा हाथों में तिरंगा लिए ढोल-ढमाकों के साथ सड़को पर उतर आए और जगह जगह रेली निकाली। देखते ही देखते दो बत्ती चौराहे हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में तिरंगा व बेट लिए युवा लबों पर इंडिया-इंडिया और भारतमाता की जय का उद्घोष करने लगे। जमकर आतिशबाजी करते हुए रंग-गुलाल उड़ाते हुए जीत का जश्न मनाया
इसके साथ ही जावरा में भी शनिवार की आधी रात में भारत की जीत पर लोगो ने जश्न मनाया। भारत की जीत के साथ ही शहर के घंटाघर चौराहें पर हजारों की संख्या में युवा एकत्रित हुवे और जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। पूरे देश के साथ जावरा में भी हर और जीत का जश्न मना।