रतलाम में पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में हुई झड़प, पुतला जलाने को लेकर हुई खींचतान

रतलाम में पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में हुई झड़प, पुतला जलाने को लेकर हुई खींचतान

रतलाम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ.भीमराव आंबेडकर पर दिए गए एक बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इसे आंबेडकर का अपमान बताया है और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रतलाम में उनका पुतला फूंका। इस प्रदर्शन में कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।

पुतला फूंकने के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी भी देखने को मिली। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अड़े रहे और जोरदार नारेबाजी करते रहे। पुतला दहन के दौरान यहां महिला नेत्री और पुलिस में खींचतान भी हुई और पुतला जलाने को लेकर काफी जद्दोजहद यहां कांग्रेसियों को करना पड़ी। यहां कांग्रेसियों द्वारा 2 पुतले लाए गए थे लेकिन वे एक भी नहीं जला पाई। 
जब कांग्रेसी नेता पुतला लेकर आए तो पुलिस ने उनसे पुतला छीन लिया। इस दौरान हुई झूमाझटकी में पुतले फट गए और कांग्रेसियों ने बची हुई घास में आग लगाकर नारेबाजी की।


कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह के बयान से डॉ. भीमराव आंबेडकर की गरिमा को ठेस पहुंची है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऐसे बयान देश के संविधान निर्माता का अपमान हैं और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विपक्ष ने इस मुद्दे पर अमित शाह से माफी की मांग की है और सरकार पर सामाजिक विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में गर्मा-गर्मी बढ़ा दी है, और कई दलों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सरकार की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, भाजपा के कुछ नेताओं ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को "राजनीतिक ड्रामा" करार दिया है।


इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस दादा सकलेचा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु राठौड़, पूर्व उपमहापौर सतीश पुरोहित, वरिष्ठ श्रीमती यास्मीन शैरानी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष  श्रीमती कुसुम चाहर, कार्यवाहक अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, शैलेंद्र सिंह अठाना, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ,वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, महामंत्री राजीव रावत, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष वुसद जैदी,उपनेता कमरूदीन कछवाय,पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, प्रवक्ता जोयब आरिफ, सुजीत उपाध्याय,NSUI अध्यक्ष निलेश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद वाहिद शेरानी ,नासिर कुरेशी ,श्रीमती कविता महावर, फ़करूदीन मंसूरी,सलीम भाई बागवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष हितेश पेमाल, सेवादल राजनाथ यादव, पूर्व पार्षद साबिर हुसैन,इक्का बेलूत,रमेश शर्मा राजेश प्रजापत,  जितेंद्र पडियार मिर्ची, इकरार चौधरी, रुखसाना खान, हिना शेख, अन्नू धभाई, राहुल दुबे जोंटी, विजय भाटी आरिफा कछवाय, जायदा खान,नदीम मिर्जा, भरत सेन, शाकिर खान, दीपू सरदार, कमल पांचाल, तब्बसुम, काजल डामोर, रशिद अंसारी, श्यामसुंदर शर्मा, संजय खंडकर, सोनू व्यास, पियूष बाफना, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।