हादसे वाले हत्याकांड ने किया गुप्त गैंगवार का खुलासा -जिले में कुछ ग्रुप अंदर ही अंदर आपस में टकरा रहे, पुलिस अब समय रहते इनकी दुकाने बंद करेगी
रतलाम। नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले सप्ताह दो युवकों की लाश मिलने और हत्या को हादसा दिखाने की साजिश का पर्दाफाश होने के साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जिले में कुछ लोगो के गु्रप गुप्त गैंगवार चला रहे है। कुछ युवाओं व लोगों के गु्रप अंदर ही अंदर टकरा रहे और वसूली जैसी हरकते करते हुए अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिशे भी कर रहे। ऐसे में पुलिस अब ऐसे गु्रप चलाने वाले लोगों की दुकाने बंद करने की तैयारी कर रही है और विभिन्न गु्रप व लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है।
नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवकों के शव मिलने के बाद पिछले हफ्ते इप्का के पास लोगों ने प्रदर्शन किया था और हत्या को हादसे की साजिश बताते हुए इसकी गंभीरता से जांच करने की मांग रखी थी। इसी के चलते चार दिनों की मेहनत में पुलिस ने ना सिर्फ यह पता लगाया कि इन दोनों युवाओं की मौत कैसे हुई बल्कि जिले में अंदर ही अंदर ही चल रही गैंगवार का पता लगा लिया। कल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने इस हादसे वाले हत्याकांड को बताते हुए मामले का पुरा खुलासा किया। उन्होने बताया कि 21 मार्च की रात को नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत महू नीमच फोरलेन पर गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को दो युवकों के शव डिवाइडर के पास मिले थे। मृतक की पहचान केशव पिता विष्णु लाल गुर्जर 29 साल निवासी सेमलिया और गजेंद्र पिता पूनमचंद डोडिया 29 साल निवासी अमलेटा के रूप में हुई थी। घटनास्थल पर मृतकों की बाइक भी बरामद की गई थी। प्रारंभिक रूप से मामला दुर्घटना का लग रहा था।
पुलिस ने दोनों शव का पीएम करा कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया। इस मामले में परिजनों ने मृतकों के साथ किसी घटना होने की आशंका जताई थी। एसएसपी राहुल लोढा ने मामला संदिग्ध होने पर मर्ग कायम कर जांच के निर्देश दिए। एसएसपी श्री लोढा ने बताया कि घटना से जुड़े परिस्थिति जन्य भौतिक साक्ष्य, तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस के सामने आया कि वर्चस्व की लड़ाई में योजनाबद्ध तरीके से साजिश रच कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि डबल मर्डर के इस मामले में कुल 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बॉक्स
- विश्वास और केसरिया गु्रप में चल रही थी वर्चस्व की लड़ाई, जेल में हुई मारपीट से विवाद बढ़ा
एसपी के अनुसार आपसी रंजीश और वर्चस्व की लड़ाई में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। एसएसपी श्री लोढा के अनुसार आरोपी विश्वास ग्रुप से जुड़े हुए थे, वहीं मृतक केसरिया गु्रप से जुड़े हुए थे। इनके मध्य वर्चस्व की लड़ाई तो थी ही लेकिन कुछ समय पहले जेल में मारपीट का मामला भी हुआ था, इसके बाद से रंजिश चली आ रही थी।
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक केशव और गजेंद्र इनके दोस्त के यहां जन्मदिन की पार्टी में गए थे। आरोपियों ने इस दिन पूरी योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पार्टी कर जब दोनों घर लौट रहे थे तभी तीन से चार वाहनों में भरकर आरोपी नेगड़दा के रास्ते पर पहुंचे और वहां टक्कर मारकर इनकी बाइक को गिरा दिया। बाद में हॉकी स्टिक, फावड़े और गेती के हत्थों से दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई और प्राण घातक चोट पहुंचाकर उनकी हत्या कर दी गई। बाद में दोनों शव और मृतकों की बाइक को चार पहिया वाहन से फोर लेन पर लाया गया और वहां फेंक दिया गया, ताकि दुर्घटना में मौत का मामला लगे। आरोपियों ने मृतकों के मोबाइल भी तोडक़र वहीं फेंक दिए थे, जिसे भी बरामद कर लिया गया है।
-अब पुलिस की निगाह में कई गु्रप और उनके सदस्य
एसएसपी राहुल लोढा ने बताया कि इस मामले में ग्रुपों के मध्य वर्चस्व की लड़ाई सामने आई है। पुलिस के सामने कुछ अन्य ग्रुपों के भी नाम आए हैं जिसे जुड़े कई लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ऐसे सभी ग्रुप और उनके करीब तीन दर्जन सदस्यों को पुलिस ने चिन्हित किया है। आने वाले दिनों में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-जानिए गिरफ्तार आरोपियों की कुंडली
-सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम (कुल अपराध -12)
- राहुल पिता शंकरलाल जाट उम्र 30 साल निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हा. मु. कस्तुरबा नगर रतलाम (कुल अपराध -06)
-बबलु पिता अमृतलाल गुर्जर उम्र 31 साल निवासी ग्राम बिबडोद थाना दिनदयाल नगर रतलाम (कुल अपराध-02)
-शैलेन्द्र उर्फ शेलु पिता रमेश डिंडोर उम्र 28 साल निवासी पिपली चौक नामली (कुल अपराध -05)
-अंकित पिता मुकेश कुमावत उम्र 28 साल निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली (कुल अपराध-01)
-योगेश पिता भवरलाल राठौर जाति तेली उम्र 23 साल निवासी होली चौक नामली (कुल अपराध-01)
-अभिषेक पिता रणछोड जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली (कुल अपराध-01)
-इन आरोपियों को भी सलाखों के पीछे लाएगी पुलिस
-कान्हा जाट निवासी नेगडदा
-दीपक जाट निवासी नेगडदा
-प्रदीप जोशी निवासी नेगडदा
-समरथ चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा
-रोहित कुमावत निवासी नामली
-दीपक गेहलोत निवासी नामली
-विजय मेट निवासी नामली
-सौरभ गेहलोत निवासी नामली
-सौरभ रोगें मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम
-राजाराम चौधरी निवासी जड़वासा कला
-दीपक गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम
-चरणसिंह जाट निवासी नेगड़दा
-धु्रव जाट निवासी नामली
-भगवानसिंह निवासी ग्राम बडोदिया थाना नामली