रतलाम में 20 लाख लीटर क्षमता का जल शेधन संयंत्र का शुभारंभ

रतलाम।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डाउन यार्ड रतलाम के पास 20 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता का एक जल शोधन संयंत्र लगाया गया है जिसके माध्यम से रतलाम ए केबिन कॉलोनी, ओल्ड रेलवे कॉलोनी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पानी की सप्लाई की जा जाएगी। करीब 80 लाख रुपए की कुल लागत से निर्मित इस 20 लाख लीटर क्षमता के प्लांट का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सपना अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों की उपस्तिथि में बीते बुधवार को किया। इस मौके पर पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन के सौजन्‍य से रेलवे जल शोधन संयंत्र परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम की अध्यक्षा सपना अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार  एवं अन्‍य अधिकारियों ने पौधा रोपन किया।