अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन का मिलन समारोह आयोजित

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन का मिलन समारोह आयोजित

-बैठक में टीम के गठन व विस्तार को लेकर बनी रुपरेखा
रतलाम। रविवार को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक एवं पदाधिकारियों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश अध्यक्ष नितिन यादव, जावरा के वरिष्ठ अभिभाषक वरुण श्रोत्रिय फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र परिहार, मध्यप्रदेश मुख्य सचिव नरेश यादव, नवनियुक्त महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशि श्रोत्रिय एवं रतलाम जिलाध्यक्ष जितेंद्र वत्स आदी मंचासीन थे। मुख्य सचिव नरेश यादव ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों को जनता के बीच निरंतर सक्रिय रहने व सभी से अपनी-अपनी जिम्मेदारीयो को निभाने की बात कही। प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र परिहार ने कहा कि हम सबको फाउंडेशन में रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व सक्रियता के साथ करना है। जावरा के वरिष्ठ अभिभाषक वरुण श्रोत्रिय ने कहा कि आप सब विशेष लोग है और आप सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मानव के कर्तव्यों ओर मानव के अधिकारों के लिए पूरे समर्पण भाव से व बिना लोभ के कार्य करना चाहिए। मध्यप्रदेश अध्यक्ष नितिन यादव ने भी अपनी बात रखी। मंचासीन अतिथियों द्वारा फाउंडेशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हें नियुक्ति पत्र भी भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव नरेंद्र अग्रवाल ने किया व अंत मे आभार जितेंद्र वत्स ने माना। इस दौरान प्रदेश संयोजक धीरज मिरदवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी निखिल ग्वाल, महिला मोर्चा रतलाम जिलाध्यक्ष वंदना पुरोहित, जिला महासचिव राजकुमारी जैन,संघठन महासचिव रानी राजीव देवडा, जिलाउपाध्यक्ष सपना टाक, मुख्य सचिव कविता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष यामिनी उपाध्याय, झाबुआ से जिलाध्यक्ष शकुंतला राठौड, इंदौर से जिला महासचिव अंजू यादव, धार जिलाध्यक्ष डॉ.महेश यादव, जिलाप्रभारी विजय दवे, जिला सहसंयोजक प्रीतम चौहान, जिलाउपाध्यक्ष अशौक कुमावत, हितेश मारू एवं नालछा ब्लाक अध्यक्ष रवि प्रजापत सहित के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी फाउंडेशन के प्रदेश मिडिया प्रभारी निखिल ग्वाल द्वारा दी गई।