वार्ड 35 में साढे ग्यारह लाख की लागत से बनेगी सी.सी. रोड व नाली, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रतलाम । वार्ड क्रमांक 35 के विभिन्न क्षेत्रों में सीमेन्ट कांक्रीट सडक निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निलोफर खान व क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि 11.40 लाख की लागत से हमदेश प्रेस वाली गली तथा अरावली अर्पाटमेंट वाली गली का सीमेन्टीकरण, जिला चिकित्सालय से ब्लड बैंक तथा नाहरपुरा में नाली निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि नगर निगम नागरिकों के हित में विकास कार्य तो कर ही रही है नागरिकों का भी दायित्व है कि वे अपने नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, अपने घरों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।
भूमि पूजन के अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी, पार्षद श्रीमती यास्मीन शैरानी, कमरुद्दीन जी कछवाया, वाहिद शैरानी, सलीम बागवान, श्रीमती कविता महावर, पार्षद प्रतिनिधि शाकिर खान ,भरत सेन, सुनील महावर, पूर्व पार्षद राजीव रावत, साबिर हुसैन, रजनीकांत व्यास के अलावा पप्पू राठौ?, हेमंत नेका, युसूफ शाह, शाकिर अंसारी, सुजानमल भंडारी, कमलेश भंडारी, रैना भंडारी ,योगेंद्र जी ,जिनेंद्र जैन सहित ब?ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।