रायल कालेज के मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 103 विद्यार्थियों का चयन, प्लेटमेंट में 15 संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
रतलाम। रायल कालेज के सालाखेडी स्थित कालेज कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस मेगा प्लेसमेंट में 15 संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। संस्था के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया ने सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया। मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के संयोजक डा. आरके अरोरा व डा. डीआर पुरोहित ने बताया कि कालेज में संचालित एमबीए, बीबीए, बीकाम, बीसीए, बीएससी, बी-फार्मेसी, डी-फार्मेसी, बीएड व डीएड के अध्ययनरत अंतिम वर्ष के 465 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सम्मिलित विद्यार्थियों को अधिकतम पांच संस्थानों से साक्षात्कार का अवसर प्रदान किया गया। कुल सम्मिलित विद्यार्थियों में से 103 का प्रारंभिक चयन संस्थानों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के चयन में प्रमुख संस्थानों में महिंद्रा आटोमोबाइल द्वारा 09, आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस द्वारा 03, रिलायंस जियो इन्फोकाम साल्यूशन लिमिटेड द्वारा 17, शंकुस मेडिसिटी द्वारा 07, पेटीएम द्वारा 11, जीआर इंडस्ट्रीज द्वारा 07, किया मोटर्स द्वारा 06, कटारिया ज्वेलर्स द्वारा 04, जैन इंफोटेक द्वारा 08, ओमेक्स सिटी द्वारा 04, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 04, ज्ञानगंगा पब्लिक स्कूल द्वारा 11, समता शिक्षा निकेतन द्वारा 02, मेहता पाइप्स द्वारा 02, नाहर ग्लोबल स्कूल द्वारा 08 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के टीपीओ डा. अमित शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक चयनित 103 विद्यार्थियों में से अधिकांश विद्यार्थी एमबीए व बीबीए पाठ्यक्रम के रहे। इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में रायल कालेज के प्राध्यापक डा. संदीप सिद्ध, प्रो. दीपिका कुमावत, प्रो. स्नेहा चौरसिया, प्रो. जगदीश डुके, प्रो. चंद्रकला दवे, प्रो. समीक्षा मेहरा, प्रो. मृदुला उपाध्याय, प्रो. गरिमा मिश्रा, प्रो. आकांक्षा भदौरिया, प्रो. दिव्या शर्मा, प्रो. विजय पाठक, प्रो. आरती वर्मा, प्रो. दीक्षा खटीक, प्रो. प्रियंका दवे, प्रो. सोनाली वर्मा, प्रो. कहकशा चिश्ती, प्रो. अपूर्वा जोशी, प्रो. गजराजसिंह राठौर, प्रो. शोभा पटेल, प्रो. शाहिस्ता शेख, प्रो. आदित्य राजपुरोहित का सहयोग रहा।