मदरसें में टीचर ने की बच्चे से मारपीट, गंभीर चोटे आई
मदरसें में टीचर ने की बच्चे से मारपीट, गंभीर चोटे आ
-ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, आरोपी टीचर की तलाश शुरु
रतलाम। शहर के विरियाखेड़ी स्थित गौसिया गरीब नवाज मदरसे में हाफिज ने सबक नहीं याद करके सुनाने पर एक बच्चे की ऐसी बेरहम पिटाई की कि उसकी पीठ और कमर पर गहरे लाल निशान बन गए। यह देख बच्चे के परिजनों ने जमकर मदरसे के बाहर हंगामा करते हुए जिम्मेदार हाफिज को खरी खोटी सुनाई। इसी दौरान किसी सदस्य ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया। वायरल वीडियो जब आईए थाना पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस एक्शन में आई और आरोपी हाफिज तौफीक खान विरुद्ध भा द वि व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
दरअसल आईए थाना क्षेत्र के अंतर्गत विरियाखेडी स्थित गौसिया गरीब नवाज मदरसे के हाफिज तौफीक खान ने 10 साल के बच्चे की बेरहम पिटाई की। इस मासूम की गलती बस इतनी थी उसने आरोपी हाफिज के दिए हुए सबक को याद करके नही सुनाया था। इस पर हाफिज ने छड़ी से इतनी जोरदार पिटाई की कि गहरे लाल निशान उभर कर आ गए। बच्चा पिटाई से जख्मी है। मामले में बच्चे के परिजनों ने मदरसे के जिम्मेदारों को जमकर सुनाई। बच्चे की मां ने आरोपी हाफिज को डांटते हुए कहा कि दूसरे की औरलादों को इतना बेरहमी से पीट रहे हो, ऐसा ही अपनी औलाद को मारकर देखो फिर कितना दर्द होता है। इस पर मदरसे के संचालक रफीक खान ने बताया कि उन्होंने परिजनों को आरोपी हाफिज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा लेकिन परिजनों ने ना कर दिया और कहा कि केवल इस आरोपी को मदरसे से निकाल दिया जाए बस ये परिजन चाहते है। वहीं आरोपी हाफिज माफी मांगता रहा है जब उससे
बता दें कि आरोपी हाफिज तौफीक उज्जैन जिले के बडऩगर के सेजावता ग्राम का निवासी है। वहीं बच्चे के परिजन मंदसौर के नई फतेहगढ़ के रहने वाले हैं।
मामले में एडिशनल एसपी राजेश खाखा और आईए थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना को जांच साइबर टीम को दी है। आरोपी हाफिज तोफक़ि़ ख़ान के विरुद्ध भा द वि व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।