तेग बहादुर स्कूल में छात्र परिषद का पद ग्रहण समारोह आयोजित

रतलाम श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के विद्यार्थियों की छात्र परिषद का पद ग्रहण शपथ समारोह अरविंद मार्ग  स्थित खालसा सभागृह में प्रशिक्षु आईपीएस व रिंगनोद थाना प्रभारी मयूर खंडेलवाल तथा शीतल तीर्थ धामनोद अधिष्ठात्री डॉ सविता जैन के आतिथ्य में संपन्न हुआ। समिति प्रवक्ता सुरेंद्र भामरा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों शिक्षकों ने सरस्वती वंदना तथा शबद गीत प्रस्तुत किए अतिथियों का स्वागत मयूर खंडेलवाल, डॉ सविता दीदी जैन, समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री  ने मां सरस्वती व गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन  किया। अतिथियों का स्वागत  अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा समिति सदस्य धर्मेंद्र गुरु दत्ता ,हरजीत सलूजा, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री,प्रधान अध्यापिका सुनीता तोमर, खेल शिक्षक फहीम अली आदि ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल ने कहा कि व्यक्ति को जिंदगी में आदर्श व संस्कार कभी नहीं छोडऩा चाहिए कड़ी मेहनत करें तथा जिम्मेदारियों का ध्यान रखें, उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि व्यक्ति को जीवन में मौका अवश्य मिलता है असफलताओं से उन्हें विचलित नहीं होना चाहिए तथा कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी। डॉ.सविता जैन दीदी ने कहा कि जो व्यक्ति प्रयास करता है वही लक्ष्य तक पहुंच पाता है, विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्पित होकर मेहनत करना चाहिए व जीवन में  लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए ,जीवन में कठिनाई से जो नहीं डरता है वह एक न एक दिन अवश्य सफल होता है। विद्यार्थियों को सीखने की ललक हमेशा जिंदा रखना चाहिए जिससे वे जीवन में कुछ बन पाएंगे तथा जिस क्षेत्र में भी जाएंगे उसमें सफल होंगे । प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया, इस अवसर पर छात्र परिषद को अतिथियों ने शपथ दिलवाई। इस अवसर पर हेड बाय हिमांशु कटारिया, हेड गर्ल मानसी जाट, स्पोर्ट्स कैप्टन धनंजय सिंह राठौड़, भाविशा टाक, अग्नि हाउस कैप्टन सुजॉय कानूनगो, यामिनी चौधरी, वाइस कैप्टन बेहलूल बांसवाड़ा वाला, प्रिया गादीया, भास्कर हाउस कैप्टन भव्य छाजेड़, कृति शुक्ला, वाइस कैप्टन यश प्रताप सिंह गोयल, सेजल पाटीदार, आर्यभट्ट हाउस कैप्टन लक्ष्मी कृष्णनि, अदिति राठौर, वाइस कैप्टन आदर्श सिंह भदोरिया ,यशस्विनी राठौर, रोहिणी हाउस कैप्टन देववीर सिंह होरा, अंजली सिंह खराड़ी, वाइस कैप्टन गुरविंदर सिंह सिद्धू व अंशिका गौर ने शपथ ग्रहण की। अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को बेच प्रदान किए। अंत में राष्ट्रगान हुआ। संचालन सीमा भाटी ने किया आभार मानसी जाट ने माना।